रोहित शर्मा
यह वह खिलाड़ी है जिसके बल्ले पर गेंद लगने के बाद किसी भी स्टेडियम की बड़ी से बड़ी बाउंड्री पार कर जाती है। रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। खिलाड़ी के अलावा उन पर कप्तानी का भार भी रहेगा और विश्वकप में टीम को खिताब दिलाने के लिए बतौर ओपनर अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर रहेगी। लगातार 2 महीने टूर्नामेंट खेलने के बाद विश्वकप में भी कार्यक्रम लम्बा है। किसी भी तरह की चोट या अन्य समस्या से टीम पर पूरी तरह असर पड़ सकता है।
विश्वकप की तैयारियों के लिए उन्हें कुछ मैचों में खिलाया जा सकता है लेकिन पूरा टूर्नामेंट खेलने पर शारीरिक और मानसिक थकान होने की सम्भावना अधिक रहेगी। वन-डे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा का विश्वकप की टीम में खेलना आईपीएल से कहीं ज्यादा जरूरी है। अगर आईपीएल में उन्हें खेलते हुए नहीं देखें, तो कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए।