India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 19 सितंबर से द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच शामिल हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना संभव है।
ऐसे में बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 3 ऐसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिला सकता है, जो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। बता दें कि श्रीलंका दौरे पर भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी, जिसमें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पहली बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। ऐसे में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज में अपनी लय कायम रखना चाहेगी।
3. अभिषेक शर्मा
23 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने बीते आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज कई कमाल की पारियां खेली थीं। इसी के दम पर उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका भी मिला था। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में 63 मैच खेलते हुए 155.13 की स्ट्राइक रेट से 1376 रन बनाए हैं। वहीं, भारत के लिए 5 टी20 मैच में 174 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने शतक भी बनाया था। श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के ना खेलने पर अभिषेक को मौका मिल सकता है।
2. रुतुराज गायकवाड़
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सबसे युवा परिपक्व बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि, उन्हें बीते श्रीलंका सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ता उनकी ओर रुख कर सकते हैं। रुतुराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी अच्छी प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 टी20 मैचों में 633 रन बनाए हैं।
1. ईशान किशन
बुची बाबू टूर्नामेंट में हालिया तौर पर 10 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की पसंद हो सकते हैं। ईशान अबतक भारत के लिए 32 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 796 रन बनाए हैं। संजू सैमसन और ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में निराश किया था। ऐसे में इस विकेटकीपर बल्लेबाज की वापसी हो सकती है।