3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने WTC में सर्वाधिक कैच पकड़े हैं 

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली

क्रिकेट के हर प्रारूप में फील्डिंग का महत्वपूर्ण योगदान होता है और फील्डिंग के दौरान सबसे महत्वपूर्ण चीज़ कैच पकड़ना होता है। किसी भी मैच में अगर फील्डर गेंदबाज का साथ देते हैं तो गेंदबाज को और भी अच्छे से गेंदबाजी का हौसला मिलता है। कई बार हमने देखा है कि गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करके विकेट का मौका बनाता है लेकिन फील्डर कैच नहीं पकड़ पाते और गेंदबाज निराश हो जाता है। टेस्ट क्रिकेट में फील्डिंग की भूमिका और भी अहम हो जाती है। इस प्रारूप में आपको विपक्षी बल्लेबाज ज्यादा मौके नहीं देते हैं और ज्यादातर मौके जो आते हैं, वो कैच के रूप में ही मिलते हैं। ऐसे में कैच लपकना बहुत अहम हो जाता है।

यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं

आज से ठीक एक महीने बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में 18 जून से 22 जून के बीच खेला जायेगा। इस बड़े मुकाबले में कैच पकड़ने की अहमियत और भी बढ़ जायेगी। बड़े मुकाबलों में अगर आप अच्छी फील्डिंग नहीं करते हैं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। भारत के लिए अभी तक इस चैंपियनशिप में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो कैच पकड़ने के मामले में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में काफी आगे रहे। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने WTC में सर्वाधिक कैच पकड़े हैं।

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने WTC में सर्वाधिक कैच पकड़े हैं

#3 विराट कोहली (16)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली जितने अच्छे बल्लेबाज हैं, उतने ही फुर्तीले फील्डर भी हैं। विराट को भारत के मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन फील्डर्स में शामिल किया जाता है। विराट रन रोकने के साथ-साथ मुश्किल कैचों को भी आसानी से लपक लेते हैं। टेस्ट में विराट स्लिप पर ज्यादा फील्डिंग करते हैं और इस दौरान उन्होंने जबरदस्त फील्डिंग की है। विराट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 14 मुकाबलों की 28 पारियों में 16 कैच लपके हैं।

#2 रोहित शर्मा (16)

रोहित शर्मा कैच पकड़ने के बाद जश्न मनाते हुए
रोहित शर्मा कैच पकड़ने के बाद जश्न मनाते हुए

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को भले ही फिटनेस के मामले में सबसे फिट खिलाड़ियों में ना शामिल किया जाता हो लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी को सुरक्षित फील्डर्स में गिना जाता है। रोहित एक शानदार फील्डर हैं और कैच पकड़ने के मामले में भी उनके आंकड़े शानदार हैं। इस खिलाड़ी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कुछ कमाल के कैच लपके थे, जिसे हम सबने हाल ही में देखा है। रोहित स्लिप के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी फील्डिंग करते हैं। इस चैंपियनशिप में रोहित ने अभी तक 11 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 16 कैच पकड़े हैं।

#1 अजिंक्य रहाणे (22)

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट प्रारूप में भारत का सबसे बेहतरीन फील्डर कहा जा सकता है। रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में स्लिप में फील्डिंग करते हुए कमाल के कैच पकड़े हैं और ज्यादातर उनके पास जो कैच जाता है, उसे वो छोड़ते नहीं हैं। रहाणे की शानदार फील्डिंग का फायदा गेंदबाजों को भी मिलता है और विकेट चटका कर गेंदबाज और अच्छा करते हैं। रहाणे ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में 17 मैचों में भारत की तरफ से सर्वाधिक 22 कैच लपके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar