3 Indian Players Selected for T20 World Cup First Time : टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ ही दिनों में होना बाकी है। देश की राजधानी दिल्ली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठकों का आयोजन हुआ। हालांकि कई खिलाड़ियों पर अभी संशय बना हुआ है लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को चुना जा चुका है और बीसीसीआई के द्वारा औपचारिक घोषणा होना बाकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कई खिलाड़ियों को पहली बार टी20 विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है।
भारतीय टीम के 3 ऐसे खिलाड़ियों का चयन हो सकता है जोकि पहली बार टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं। इन खिलाड़ियों में शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज का नाम सबसे ऊपर है।
शिवम दुबे
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे का चयन लगभग भारतीय टीम में पक्का बताया जा रहा है। पिछले 2 सीजन से उन्होंने आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। शिवम दुबे ने मौजूदा सीजन में अभी तक 9 मैचों खेले हैं जिनमें उन्होंने 58.33 के औसत से 350 रन बनाये हैं इस दौरान दुबे के बल्ले से 24 चौके और 26 छक्के निकले हैं।
यशस्वी जायसवाल
पिछले कुछ सालों से यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी है तो टी20 क्रिकेट में भी धमाल मचाया है। पिछले आईपीएल सीजन की तरह यशस्वी का फॉर्म इस बार अच्छा नहीं रहा लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने अपनी काबिलियत दर्शाई है। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। यदि उनका चयन टी20 विश्व कप में होता है तो यह पहला मौका होगा जब वह भारत के लिए किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए कई अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है जिसमें एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का नाम शामिल है। हालांकि मोहम्मद सिराज को अभी तक टी20 विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला है। मोहम्मद सिराज का फॉर्म आईपीएल में अभी तक औसतन ही रहा है लेकिन अनुभव और कई सालों से टीम इंडिया के लिए दमदार गेंदबाजी करने के लिए उनका चयन भारत की टी20 टीम में हो सकता है। यह पहली बार होगा जब सिराज टी20 विश्व कप में हिस्सा ले सकेंगे।