#1 गौतम गंभीर
![CLT20 Kolkata Knight Riders v Nashua Titans](https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/f0f23-15430460655073-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/f0f23-15430460655073-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/f0f23-15430460655073-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/f0f23-15430460655073-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/f0f23-15430460655073-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/f0f23-15430460655073-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/f0f23-15430460655073-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/f0f23-15430460655073-800.jpg 1920w)
गौतम गंभीर सबसे अनुभव वाले खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के ओपनर भी रह चुके हैं। ऐसे में 2019 में आईपीएल नीलामी के लिए उनकी अच्छी बोली लगने की संभावना है। 2012 और 2014 में केकेआर को आईपीएल फाइनल जीतने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ने का फैसला किया। लेकिन पिछले सीजन में खराब किस्मत के चलते वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 17 की औसक से 6 मैचों में सिर्फ 85 रन बनाए। जो की किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद खराब रिकॉर्ड है।
पिछले सीजन में नाकाम रहने के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया। अब सनराइज हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन के चले जाने के बाद टीम को एक ओपनर की जरूरत है तो ऐसे में वे गौतम गंभीर को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं क्योंकि उनके पास काफी मैचों का अनुभव है।
लेखक: अमेय वैद्य
अनुवादक: हिमांशु कोठारी
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: डेथ ओवर में धारदार गेंदबाजी करने वाले 3 गेंदबाज जिन्हें आरसीबी को खरीदना चाहिए