3 Players Karun Nair Can Replace Team India: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 20 जून से 04 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैड दौरे पर रहेगी, जिसके साथ ही नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल 2025-27 की शुरुआत होगी। इसमें टीम इंडिया के सामने पहली चुनौती इंग्लैड के खिलाफ होगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इंडिया ए टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ दो मैच खेलेगी, जिसमें रोहित-विराट को भी शामिल किया जा सकता है।
अब इस कड़ी में घरेलू जमीन पर शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर के इंडिया ए टीम में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में समाप्त रणजी ट्रॉफी में करुण ने शानदार प्रदर्शन किया। करुण ने 9 मैचों में बल्ले से 4 शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। करण नायर के टीम इंडिया में शामिल होने से कौन-से तीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का टेस्ट करियर खतरे में आ सकता है। आइए देखते हैं इन बल्लेबाजों के नाम
3.सरफराज खान
सरफराज खान को पिछले साल घरेलू जमीन पर खेले जाने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिली थी, लेकिन सरफराज खान बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सरफराज को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैचों में सरफराज ने सिर्फ 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले सिर्फ एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। करुण नायर के आने से सरफराज हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।
2.देवदत पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ और हाल ही में 2024 में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पर्थ में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिसी थी, लेकिन वह उसका भरपूर पायदा नहीं उठा सके। उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 90 रन बनाए हैं। हालांकि, धर्माशाला में उनके बल्ले सके अर्धशतक जरूर आया था। घरेलू क्रिकेट में पडिक्कल का रिकॉर्ड अच्छा है। करुण नायर के आने से पडिक्कल का पत्ताल टीम इंडिया से हमेशा के लिए कट सकता है।
1.रजत पाटीदार
रजत को भारतीय टीम में 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच भारतीय सर्जमी पर खेले हैं। तीन मैचों में पाटीदार सिर्फ 63 रन बनाए हैं। 32 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पाटीदार ने 68 मैचो की 116 पारियों में 54.96 के स्ट्राइक रेट से 13 शतक और 24 अर्धशतक के साथ 4738 रन बनाए हैं। अब करुण नायर के आने पाटीदार को भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।