5 Fastest Indian to Complete 3000 T20 Runs: आईपीएल 2025 में सभी 10 टीम अपना एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं। आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच लीग स्टेज का छठा मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए स्पिन का जाल बुना और एक के बाद एक आरआर के बल्लेबाजों को कतार में पवेलियन भेजा।
वहीं राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे किए हैं।
5. शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने टी20 फॉर्मेट की 103 पारियों में 3000 हजार रन का आंकड़ा पार किया था। वह टी20 में सबसे तेज 3000 रन वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
4. यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने यह मुकाम 102 पारियों में हासिल किया है। उन्होंने यह मुकाम आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हासिल किया है। वह सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यशस्वी के बल्ले से एक सीजन में सबसे ज्यादा 625 रन आए थे।
3. केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टी20 की सिर्फ 93 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 132 रन का रहा है। आईपीएल 2020 का सीजन उनके लिए सर्वश्रेष्ठ रहा था, जब एक सीजन में केएल के बल्ले से 670 रन आए थे।
2. रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टी20 की सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टी20 की सिर्फ 91 पारियों में 3000 पूरे किए थे। इस दौरान नाबाद 123 रन रुतुराज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक सीजन में रुतुराज के बल्ले से सबसे ज्यादा 635 रन आए थे।
1. तिलक वर्मा
तिलक वर्मा के नाम भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे कम 90 पारियों में 3000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है। इस दौरान 151 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए 2024 का सीजन तिलक वर्मा का बेस्ट था, जिस दौरान उनके बल्ले से 416 रन आए थे।