3 Indian Players Could Be Dropped For Champions Trophy: भारत ने पिछले साल वनडे विश्व कप होस्ट किया था जिसके फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। इस विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी इसके बाद से ही बाहर चल रहे हैं। कुछ के पास वापसी का समय और उम्मीद दोनों है तो वहीं कुछ के लिए ये समाप्त हो चुकी है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्होंने वनडे विश्व कप तो खेला था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से उनका पत्ता कट सकता है।#3 रवि अश्विनअनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारत में खेले गए 2023 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि, अश्विन पूरे टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच खेले थे। 38 साल के अश्विन ने उसके बाद भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े अश्विन की अब लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वापसी संभव नहीं दिखती है।#2 शार्दुल ठाकुरतेज गेंदबाज शार्दुल ने भी वनडे विश्व कप में केवल तीन ही मैच खेले थे और दो विकेट अपने नाम किए थे। विश्व कप में ही उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। एक साल से अधिक समय से वह भारतीय टीम से बाहर हैं और फिलहाल वापसी की उम्मीद भी नहीं दिख रही है। भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग सेट है।नितीश रेड्डी जैसे युवा ऑलराउंडर्स को लगातार मौके मिल रहे हैं और इन्हीं का आगे खेलना भी तय है। 33 साल के हो चुके शार्दुल घरेलू क्रिकेट में भी कुछ ऐसा कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं जिसके कारण उनकी वापसी हो सके।#1 इशान किशनवनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बाद शायद ही किसी क्रिकेटर का करियर इस तरह नीचे गया होगा जैसा कि इशान किशन का गया है। किशन एक साल के अंदर तीनों फॉर्मेट में खेलने से सीधा कॉन्ट्रैक्ट से बाहर तक पहुंच गए हैं। वह अब किसी भी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। टी-20 में संजू सैमसन ने अपनी जगह पक्की कर ली है।वनडे और टेस्ट के लिए ऋषभ पंत वापस आ चुके हैं। किशन लगातार घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनके नाम पर कोई विचार नहीं हो रहा है।