Most Catches off Ravichandran Ashwin Bowling: ब्रिस्बेन टेस्ट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के फैंस को एक बड़ा झटका समय लगा, जब रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने 14 साल लम्बे क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है। अश्विन की गिनती भारत के सबसे सफल स्पिनर्स में होती है।
भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अश्विन दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 2010 से 2014 के बीच में 287 मैच खेले और 765 विकेट अपने नाम किए। अश्विन को विकेट दिलाने में कई भारतीय खिलाड़ियों को भी अहम भूमिका रही है, क्योंकि उन्होंने उनकी गेंदबाजी पर कैच लपके। इस आर्टिकल में हम 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने अश्विन को विकेट दिलाने के लिए सबसे ज्यादा कैच लपके।
3. रोहित शर्मा
भारत के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। ऐसे बहुत ही कम मौके आए हैं, जब रोहित के हाथो से कैच फिसला हो। हिटमैन टीम के सबसे चुस्त खिलाड़ियों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन को विकेट दिलाने के लिए रोहित शर्मा ने कुल 35 कैच लपके। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक कुल 227 कैच पकड़े हैं।
2. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन वह टीम में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। रहाणे को स्लिप पर फील्डिंग करते हुए ज्यादा देखा जाता है। इस पोजीशन में कभी भी कैच पकड़ना आसान नहीं रहता, लेकिन रहाणे ने बहुत कम ही मौकों पर कैच छोड़कर टीम को निराश किया है। उन्होंने अश्विन को विकेट दिलाने के लिए 39 कैच पकड़े। रहाणे ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 166 कैच लपके हैं।
1. विराट कोहली
रविचंद्रन अश्विन को विकेट दिलाने के लिए सबसे ज्यादा कैच विराट कोहली ने पकड़े हैं। अश्विन की गेंदबाजी पर कोहली ने 41 कैच पकड़ने में सफलता हासिल की। कोहली की गिनती टीम इंडिया के सबसे तेजतर्रार फील्डर के तौर पर होती है। उन्होंने अब तक 325 कैच पकड़े हैं।