rohit sharma gives big hint on his retirement: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ करा लिया है। इस मैच को ड्रॉ कराने में भारत की बजाय बारिश ने अधिक बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एडिलेड टेस्ट के बाद ब्रिस्बेन में भी नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले भी रोहित के बल्ले से टेस्ट में रन नहीं निकल रहे थे। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद अब रोहित ने अपनी बड़ी गलती स्वीकार कर ली है। रोहित ने ये माना है कि उनकी बल्लेबाजी काफी खराब हो रही है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने संन्यास को लेकर भी बड़ी बात कह दी है।
रोहित शर्मा ने बताया अपना फ्चूयर प्लान
अश्विन के अचानक संन्यास की घोषणा करने के बाद रोहित को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। रोहित के प्रदर्शन के कारण लंबे समय से ही लोग उन्हें रिटायर होने को बोल रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद इस पर बयान दिया है।
रोहित ने कहा, "जब तक मेरा दिमाग, शरीर और पैर अच्छे चल रहे हैं तब तक मैं अपने लिए होने वाली चीजों को लेकर काफी खुश हूं। कई बार आंकड़े आपको बताते हैं कि बहुत लंबे समय से उसने अधिक रन नहीं बनाए हैं, लेकिन मेरे जैसे व्यक्ति के लिए अहम ये है कि दिमाग में और खुद के लिए मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। यही सबसे अहम चीज है। मैं खुद को लेकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। रन भले नहीं आ रहे, लेकिन भीतर का एहसास अलग है।"
मैंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की- रोहित शर्मा
रोहित की बल्लेबाजी पिछले 15 पारियों में काफी खराब रही है। ऑस्ट्रेलिया तो दूर की बात है, रोहित के बल्ले से भारत में भी रन नहीं निकल रहे हैं। अब उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है।
उन्होंने कहा, "मैंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसी तैयारी कर रहा हूं और मेरे दिमाग में क्या चल रहा है। वो सभी बॉक्स लगभग टिक हो चुके हैं। क्रीज पर अधिक से अधिक समय बिताना ही लक्ष्य है और मुझे भरोसा है कि मैं इसके करीब हूं।"