भारतीय वनडे टीम मौजूदा समय में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। यही कारण रहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में भारत को ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, हालांकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार ने सभी का दिल तोड़ दिया। इसके बावजूद पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब था।
एक समय पर जिस तरह का जलवा भारतीय वनडे टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों का था। ठीक वैसा ही रुतबा मौजूदा वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों का है। भारतीय टीम में इस वक्त 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके संन्यास के बाद वनडे टीम में उनकी कमी जल्द नहीं पूरी की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें : 3 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें अब लंबे समय तक टेस्ट टीम से निकालना मुश्किल होगा
आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं :-
#3 महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही 2011 में भारत को दूसरी बार विश्व चैंपियन बनाया था। यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने भारत को आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफियां दिलाईं। धोनी एक बेहतरीन कप्तान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज और एक बेहतरीन मैच फिनिशर भी हैं।
निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद भी धोनी ने वनडे क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसके बाद से वह अब तक कुल 350 मैच खेल चुके हैं और इनमें धोनी ने 50.6 के औसत और 87.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 10773 रन बनाए हैं। इनमें उनके 73 अर्धशतक और 10 शतक भी शामिल हैं। धोनी के इस शानदार रिकॉर्ड को देखकर यह कहा जा सकता है कि उनके संन्यास लेने के बाद भारतीय वनडे टीम को धोनी जैसा खिलाड़ी या कप्तान जल्द मिलना बेहद मुश्किल होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 रोहित शर्मा
दुनियाभर के क्रिकेटर जितनी बड़ी पारी खेलने की तमन्ना टेस्ट क्रिकेट में रखते हैं, वह रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में एक नहीं बल्कि तीन बार खेल चुके हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा पांच शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में अभी तक 218 मैचों में 48.5 के औसत और 88.6 की स्ट्राइक रेट से कुल 8686 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उनके संन्यास लेने के बाद भारतीय वनडे टीम को लंबे समय तक उनकी कमी खलेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#1 विराट कोहली
विराट कोहली को लोग एक खिलाड़ी के साथ-साथ रन मशीन के नाम से भी जानते हैं। वह जिस रफ्तार से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रन बना रहे हैं, उसे देख यह कहा जा रहा है कि जल्द ही वह सचिन तेंदुलकर के ज्यादातर रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में वह समय दूर नहीं जब वह सबसे ज्यादा रन और शतक के मामले में सचिन को पीछे छोड़ देंगे।
2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने अभी तक 239 मैच खेले हैं और उनमें 60.3 के औसत और 93.2 के स्ट्राइक रेट से कुल 11520 रन बनाए हैं, इनमें उनके 43 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं। विराट के इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वनडे टीम में जल्द उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।