Cricketers whose personal life remains in discussion:आज का समय सोशल मीडिया का समय है, जहां पल भर में कोई भी फेमस हो जाता है, तो वहीं किसी को भी ट्रोल करने में ट्रोलर्स एक मिनट का भी वक्त नहीं लगाते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है। कभी उनके अफेयर सुर्खियों में आ जाते हैं, तो कभी उनकी मैरिड लाइफ के बारे में चर्चा शुरू हो जाती है।
आज हम आपको तीन ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनकी मैरिड लाइफ के बारे में हमेशा चर्चा होती है, या यूं कहें कि इन क्रिकेटर्स ने जब से शादी की है, तब से ही उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है। नतीजा यह रहा कि इन सभी क्रिकेटर्स का तलाक हो गया। आपको बताते हैं कौन-कौन क्रिकेटर्स इस लिस्ट में शामिल हैं।
तीन क्रिकेटर्स जिनकी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर रहती है चर्चा में
1.मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने लव मैरिज की थी। हसीन जहां को देखते ही मोहम्मद शमी उन पर अपना दिल हार गए थे। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते को न जाने किसी नजर ने लगाई, और दोनों आज अलग-अलग रहते हैं। तलाक के इतने सालों बाद भी दोनों के रिश्ते के बारे में आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है।
2.हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने तीन बार शादी की थी। शादी से पहले ही दोनों एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बन गए थे। नताशा स्टेनकोविक से शादी करने के बाद से ही हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है। साल 2024 के जुलाई महीने में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया था। तलाक के बाद भी दोनों का रिश्ता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है।
1.युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। युजवेंद्र चहल ने जब धनश्री वर्मा से शादी की थी, तब से ही उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में बनी हुई है। साल 2025 के फरवरी महीने में दोनों का तलाक हो गया है। तलाक के बाद धनश्री वर्मा को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दोनों के रिश्ते के बारे मे सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है।