Players to watch in KKR vs RCB Match: क्रिकेट जगत के सबसे रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब शुरू होने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं। इस मेगा इवेंट के इस साल के सत्र की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जहां पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा। कोलकाता के ईडन गार्डंस में होने वाले इस मैच पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें टिकी हैं।
केकेआर और आरसीबी के बीच शनिवार की शाम को शुरू होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के कई स्टार खिलाड़ी एक्शन में होने वाले हैं। जिसमें देश से लेकर विदेशी सितारें अपनी चमक बिखरेंगे। इस मैच में कुछ भारतीय स्टार खिलाड़ी भी हैं जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिन पर इस मैच में फैंस की खास नजरें होंगी।
3.रजत पाटीदार
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम इस बार अपने नए कप्तान के साथ नजर आने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के लिए भारत के युवा होनहार बल्लेबाज रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी है। ये खिलाड़ी पहली बार बड़े मंच पर कप्तानी करने के लिए तैयार है। आईपीएल जैसे इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर कप्तानी करने के लिए उतरने वाले रजत पाटीदार पर फैंस का काफी उम्मीदें हैं।
2.वरुण चक्रवर्ती
भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से तहलका मचा दिया है। वो पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए पहेली बन गए हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्टार फिरकी गेंदबाज के आईपीएल में उतरने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट के ओपनिंग मैच में जब वो आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो फैंस उन्हें देखना चाहते हैं।
1.विराट कोहली
आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी रन मशीन साबित हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का पिछले साल कमाल का फॉर्म रहा था और उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैंस एक बार फिर से विराट कोहली को मैदान में देखने को लेकर उत्साहित हैं।