T20 क्रिकेट क्रिकेट का एक ऐसा प्रारूप है जिसमें बल्लेबाजों के औसत के बजाय उनके स्ट्राइक रेट पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इस प्रारूप में जिस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट जितना बेहतर होता है उसे इस प्रारूप में उतना ही उपयोगी माना जाता है। बल्लेबाजों को इस प्रारूप में मात्र 120 गेंदे मिलती हैं , ऐसे में जो बल्लेबाज ज्यादा तेजी से रन बनाता है उसकी टीम को उतना ही फायदा मिलता है। भारत (Indian Cricket Team) और भारत (Indian Cricket Team) के बीच 4 दिसंबर से T20 सीरीज का आगाज होना है , ऐसे में सीरीज में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों पर सभी की नजरें होंगी।
बात की जाए भारतीय टीम की तो उसके पास भी इस प्रारूप के लिए जबरदस्त बल्लेबाज हैं। टीम में शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सभी बल्लेबाज इस बार के आईपीएल में भी शानदार लय में दिखे थे। भारत के बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने तेजी से रन बनाने की चुनौती होगी। हालाँकि भारतीय बल्लेबाज भी यह अच्छे से जानते हैं कि उनके गेंदबाजों के सामने कैसे रन बनाना है।
यह भी पढ़े : AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हो जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 प्रारूप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं:
नोट :इस लिस्ट में गेंदबाजों के बल्लेबाजी आंकड़ों को शामिल नहीं किया गया है।
#3 विराट कोहली (147.10)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले टॉप बल्लेबाजों में देखकर काफी लोगो को हैरानी हो सकती है लेकिन इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप में जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में 16 मैचों में 584 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 147.10 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
#2 दिनेश कार्तिक (153.33)
वर्तमान समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साल 2008 से अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 6 T20I मैच ही खेले हैं। इतने लम्बें समय तक खेलने के बावजूद कार्तिक को एमएस धोनी के शानदार प्रदर्शन के कारण इस बल्लेबाज को टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 6 T20I में मात्र 69 रन ही बनाये हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 153.33 का हैं। इस बार आईपीएल में ख़राब प्रदर्शन के कारण कार्तिक को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
#1 युवराज सिंह (161.71)
सबसे बड़े मैच विनर में से एक पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार शानदार बल्लेबाजी की है। युवराज की 2007 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल को कौन भूल सकता है। युवी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 10 T20 मैचों में 161.71 के शानदार स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाये हैं। युवराज इस प्रारूप में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं।