Virat Kohli and MS Dhoni: विराट कोहली और एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े नाम हैं। एक लीग का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है और दूसरा इसका सबसे सफल कप्तान है। अब लम्बे समय बाद ये दोनों दिग्गज एक ही मुकाबले में फिर से आमने-सामने होंगे। ये नजारा आज IPL 2025 के 8वें मैच में देखने को मिलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये दोनों दिग्गज जब भी मैदान पर पर होते हैं, तो माहौल देखने लायक होता है। कोहली और धोनी का आईपीएल की लोक्रप्रियता में इजाफा करने में अहम योगदान रहा है।
पिछले कुछ सालों में इन दोनों दिग्गजों ने कई रोमांचक मैच खेले हैं, कई बार तो दोनों ने मिलकर फैंस को एंटरटेन किया है। इस आर्टिकल में हम उन तीन मौकों की बात करेंगे, जब कोहली और धोनी दोनों ने एक ही आईपीएल मैच में बल्ले से कहर मचाया है।
3. IPL 2013 - मैच 16 (चेन्नई)
आईपीएल 2013 में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ एक गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी। सीएसके को इस मुकाबले में जीत दिलाने में धोनी ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 23 गेंदों पर 33 रन की अहम पारी खेली थी। आखिरी चार ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 56 रन की दरकार थी और धोनी ने दो छक्के लगाकर इस अंतर को कम किया था।
वहीं, आरसीबी की तरफ से विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली थी। उन्होंने 47 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी।
2. IPL 2012 - मैच 12 (चेन्नई)
इंडियन प्रीमियर लीग 2012 का 13वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया था, जिसका आयोजन सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक में हुआ था। इस हाई स्कोरिंग मैच को धोनी की सेना ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीता था।
पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। इस टारगेट को सेट करने में कोहली का अहम रोल रहा। उन्होंने 57 रन की पारी खेली थी। वहीं, सीएसके के ओर से धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी।
1. IPL 2014 - मैच 53 (बेंगलुरु)
IPL के सातवें सीजन का 53वां मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया था। बेंगलुरु में हुए इस मैच में आरसीबी को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा था। पहले खेलते हुए आरसीबी ने कोहली की 73 रनों की पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। इसके जवाब में धोनी की सेना ने इस लक्ष्य को 18वें ही ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। धोनी के बल्ले से 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन निकले थे।