विराट कोहली, नाम सुनते ही दिमाग में आता है कि जैसे कल ही हमें इस खिलाड़ी द्वारा एक और शतकीय पारी देखने को मिलेगी। वो इस काबिल भी हैं, अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस पर इतना ध्यान देने वाला यह खिलाड़ी एक के बाद एक ढेरों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड जल्द ही टूटने वाला है। क्योंकि विराट कोहली को के नाम अभी 41 एकदिवसीय शतक हैं। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड जल्द टूटने वाला है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछली पंद्रह वनडे पारियों में उन्होंने दो अर्धशतकीय और छः शतकीय पारियाँ खेली हैं।
आईपीएल में भी विराट कोहली ने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। किसी एक सीजन में चार शतक लगाने वाले आईपीएल के इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं।
इतने रिकॉर्ड्स से घिरा यह खिलाड़ी संभव ही इस दुनिया का नहीं है। लेकिन यह बात कुछ रिकार्ड्स के कारण झूठी साबित हो जाती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसे ही कारनामों पर चर्चा करने जा रहे हैं, जो विराट कोहली आईपीएल में कभी नहीं कर पाएंगे।
सर्वोच्च पारी
जिस तरह कोई अच्छी माइलेज देने वाली बाइक या गाड़ी लम्बा सफर तय करती है। उसी तरह विराट कोहली लम्बी लम्बी पारियाँ खेलने में माहिर हैं। परन्तु टी20 क्रिकेट में तेज तर्रार पारी खेलने वाला खिलाड़ी ही ऊंचे स्कोर तक पहुँच पाता है।
आईपीएल में किसी एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। जब 2013 में उन्होंने 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेल सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले।
विराट कोहली का आईपीएल का कुल स्ट्राइक रेट 130 से कुछ अधिक का है। कोहली द्वारा खेली गयी सर्वोच्च पारी 113 रन की है, जो उन्होंने 2016 में बनाये थे। दूरी ओर क्रिस गेल का आईपीएल स्ट्राइक रेट 150 से भी अधिक का है। जाहिर है कि विराट कोहली से यह रिकॉर्ड बहुत दूर है और शायद हमेशा बहुत दूर ही रहने वाला है।
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
सबसे तेज शतक
हालाँकि विराट कोहली ने अपने करियर में बहुत सी तेज पारियाँ खेली हैं। परन्तु यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो विराट कोहली की सोच से भी परे है। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। जब उन्होंने मात्र तीस गेंदों में शतक जड़ते हुए विश्व रिकॉर्ड रच डाला था।
विराट कोहली द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक 47 गेंदों में आया था। यह पारी उन्होंने 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक भी विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 52 गेंद में शतकीय पारी खेल यह रिकॉर्ड 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
परन्तु टी20 क्रिकेट की बात अलग है और वनडे क्रिकेट की बात अलग। यह तथ्य भी सच है कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में आज तक कोहली शतक नहीं लगा पाए हैं। तो फिर तीस गेंद में शतक तो बहुत दूर की बात प्रतीत होती है।
कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत
विराट कोहली ने अपना क्रिकेट डेब्यू 2008 में किया था और तभी से विराट कोहली आईपीएल का नियमित हिस्सा बने हुए हैं। केवल आईपीएल का ही नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के भी।
इंतज़ार करते करते उन्हें पांच साल बीत गये और 2013 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की कप्तानी सौंपी गयी। बंगलोर, विराट कोहली की कप्तानी में केवल एक ही बार फाइनल तक की राह तय कर सकी है। 2016 में बंगलोर खिताबी मुकाबले में पहुंची, मगर वहाँ भी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
कोहली ने अभी तक 96 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की कप्तानी की है, 96 में से उन्हें मात्र 44 मैचों में जीत हासिल हुई है।
इस सूची में सबसे अधिक जीत एम एस धोनी के नाम है, जिन्होंने 94 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है। 2019 में संभवतः महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल में 100 जीत हासिल करने वाले कप्तान बनने वाले हैं।