Indian Premier League: आईपीएल की गिनती मौजूदा समय में विश्व की सबसे कामयाब टी20 लीग के तौर पर होती है, जिसमें खेलने का सपना हर सभी टीमों के खिलाड़ी देखते हैं। कई खिलाड़ी इस लीग में धमाल मचाने के बाद अपने देश की राष्ट्रीय टीम में भी चुने जा चुके हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहते हैं, जो IPL के जरिए अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल करने में भी कामयाब रहते हैं।
इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ बाकी देशों एक प्लेयर्स को भी अपना जलवा बिखेरने का मौका मिलता है। कई विदेशी खिलाड़ी बतौर कप्तान भी इस मेगा लीग में अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको IPL के उन तीन सीजन के बारे में बताने वाले हैं, जब शुरुआत के पहले मैच में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी कप्तान के रूप में आया नजर।
3. IPL 2025, पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद)
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने कप्तान के रूप में किसी भारतीय खिलाड़ी को चुना है। SRH ने पैट कमिंस को अपना कप्तान घोषित किया है, जो पिछले सीजन में भी इस जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
2. IPL 2018, केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)
आईपीएल 2018 में SRH की टीम की कमान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने संभाली थी। डेविड वॉर्नर बैन के चलते उस सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसी वजह से फ्रेंचाइजी को विलियमसन को ये जिम्मेदारी सौंपनी पड़ी थी। विलियमसन की नेतृत्व टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन आखिरी मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार गई थी।
1. IPL 2008, शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स)
IPL के पहले पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ही एक ऐसी टीम थी, जिसने कप्तानी की जिम्मेदारी किसी विदेशी खिलाड़ी को सौंपी थी और ये प्लेयर शेन वॉर्न थे। दिग्गज स्पिनर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल शानदार तरीके से किया था और टीम को ट्रॉफी जिताने में कामयाब रहे थे। उस सीजन के बाद से राजस्थान रॉयल्स खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई।