#2 सनराइज़र्स हैदराबाद / डेक्कन चार्जर्स - 9 कप्तान
आईपीएल के पहले सीजन में टीम की कमान वीवीएस लक्ष्मण को दी गई थी। लक्ष्मण के चोटिल होने की वजह से एडम गिलक्रिस्ट को टीम का कप्तान बनाया गया। गिलक्रिस्ट ने 2008 से लेकर 2010 तक कप्तानी की और 2009 में टीम को ख़िताब भी जितवाया।
डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल 2011 की नीलामी से पहले अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया और सीजन से पहले उन्होंने श्रीलंकाई स्टार कुमार संगकारा को कप्तान के रूप में नामित किया । उस सीजन चार्जर्स ने 14 मैचों से सिर्फ छह में जीत हासिल की और प्लेऑफ तक नहीं पहुंचे। संगकारा साल 2012 में भी टीम के कप्तान रहे लेकिन बीच सीजन ही कैमरुन व्हाइट ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
साल 2012 के दिसंबर माह में बीसीसीआई ने डेक्कन चार्जर्स को टर्मिनेट कर दिया और इनकी जगह नई टीम सनराइज़र्स हैदराबाद को शामिल किया गया। संगकारा को सनराइज़र्स का पहला कप्तान बनाया गया। उन्होंने शुरू के 9 मैचों में टीम की कप्तानी की और इसके बाद वो वाइट द्वारा रिप्लेस कर दिए गए ।
आईपीएल 2014 से पहले टीम ने शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया लेकिन धवन की कप्तानी में टीम और खुद धवन का प्रदर्शन खराब था। इसी वजह से टीम ने बीच सीजन ही धवन की जगह डैरेन सैमी को टीम की कमान दी।
साल 2015 के आईपीएल से पहले डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया। टीम उस सीजन 14 में से 7 मैच ही जीत पायी लेकिन अगले साल टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। वार्नर ने 2015 से लेकर 2017 तक टीम की कमान संभाली।
2018 में प्रतिबन्ध की वजह से वॉर्नर आईपीएल नहीं खेल सके और केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया। टीम ने 2018 में फाइनल तक सफर किया और साल 2019 में विलियमसन के चोटिल होने की वजह से भुवनेश्वर ने शुरूआती कुछ मैचों में टीम की कमान संभाली।
डेक्कन चार्जर्स/ सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तानों की सूची - वीवीएस लक्ष्मण, एडम गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा, कैमरून वाइट, शिखर धवन, डैरेन सैमी, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार।