3 आईपीएल टीमें जिनके सबसे ज्यादा कप्तान रहे हैं

डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन दोनों ने ही सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी की है 
डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन दोनों ने ही सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी की है 

#1 दिल्ली कैपिटल्स / दिल्ली डेयरडेविल्स - 10 कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स / दिल्ली डेयरडेविल्स 
दिल्ली कैपिटल्स / दिल्ली डेयरडेविल्स

वीरेंदर सहवाग शुरू के दो सीजन में दिल्ली के कप्तान थे लेकिन तीसरे सीजन में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। सहवाग के बाद तीसरे सीजन के लिए गौतम गंभीर को दिल्ली का कप्तान बनाया गया। हालाँकि तीसरे सीजन के बाद एक बार फिर सहवाग को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी। आईपीएल 2012 में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अंक तालिका पर टॉप पर थे। सहवाग ने सीजन के अंत में कप्तानी छोड़ दी।

साल 2013 में टीम की कमान महेला जयवर्द्धने को दी गयी। इसी सीजन के दो मैचों में वॉर्नर ने भी टीम की कमान संभाली। टीम का प्रदर्शन बहुत ख़राब था और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने काफी बदलाव किये और अगले सीजन के लिए केविन पीटरसन को कप्तान बनाया गया और दिनेश कार्तिक को उपकप्तान बनाया गया। हालाँकि चोट की वजह से पीटरसन शुरू के दो मैचों में नहीं खेले थे और कार्तिक ने कप्तानी की थी। तीसरे मैच में पीटरसन ने वापसी की लेकिन उनकी कप्तानी में टीम कोई कमाल नहीं दिखा सकी और पूरे सीजन मात्र दो मैच जीत पायी।

आईपीएल 2015 में जेपी डुमिनी को टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद साल 2016 में ज़हीर खान को टीम की कमान दी गयी। ज़हीर ने दो सीजन टीम की कप्तानी की। ज़हीर के चोटिल होने के बाद करुण नायर ने 2017 के बीच सीजन कप्तानी की थी।

साल 2018 में लोकल ब्वॉय गौतम गंभीर की वापसी हुयी और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। हालाँकि 6 मैच बाद ही गंभीर ने कप्तानी त्याग दी और श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया। टीम ने अय्यर की कप्तानी में साल 2019 में अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेऑफ तक पहुंची।

दिल्ली डेयरडेविल्स/दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानों की सूची - वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, जेम्स होप्स, महेला जयवर्द्धने, दिनेश कार्तिक, केविन पीटरसन, जेपी डुमिनी, जहीर खान, करुण नायर, श्रेयस अय्यर।

Quick Links