3 KKR Players Big Threat For MI: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) से होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस सीजन में अपना तीसरा मुकाबला खेलने जा रही है। एक तरफ मुंबई इंडियंस सीजन में अपनी पहली जीत तलाश रही है। दूसरी तरफ केकेआर एक मैच में हार और एक में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। अगर दोनों टीमों की बात करें तो केकेआर की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
ऐसे में केकेआर के कुछ खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-से खिलाड़ी शामिल हैं।
3.वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पहले दो मैचों में अपनीव फ्रेंचाइजी के लिए 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहले मैच में भी रॉयल चैंलेजर्स के खिलाफ बड़ी मछली फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया। हालांकि साल्ट ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे मैच में वरुण ने आरआर के रियान पराग और फिर वनिंदू हसरंगा को अपना फिरकी में उलझाया था। वानखेड़े की पिच पर जहां ओस के कार बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के खिलाफ स्पिनर अहम रोल अदा करेंगे। ऐसे में वरुण इस मैच में मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
2. सुनील नरेन
सुनील नरेन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे, लेकिन मुंबई के खिलाफ तीसरे मुकाबले से पहले सुनील नरेन वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सुनील मुंबई के वानखेड़े में टीम के साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले मुकाबले में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में सुनील नरेन ने बल्लेबाजी करते हुए बल्ले से 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 44 रन बनाए और एक विकेट भी अपने नाम किया था। आरआर के खिलाफ नरेन की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था। अब एक फिर सुनील नरेन अपने बल्ले से मुंबई के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं।
1#क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। क्विंटन ने 61 गेंदों में 159 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों में 97 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 6 छक्के जड़े। क्विंटन ने पावरप्ले में टीम के लिए जमकर रन बनाए। ऐसे में अगर क्विंटन एक बार क्रीज पर सेट हो गए तो वह मुंबई के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने आ सकते हैं। मुंबई की टीम पहले से ही दो मैचों में लगातार हार दबाब मे है तो ऐसे में क्विंटन इसका फायदा उठाते हुए हार्दिक पांड्या की टीम के खिलाफ अटैकिंग अप्रोच अपनाकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।