5 बड़े रिकॉर्ड जो MI vs KKR के बीच मुकाबले में बन सकते हैं, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या के निशाने पर छक्कों का यह कीर्तिमान

MI vs KKR आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह (Image Credits: X/@IPL/ Getty)
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह (Image Credits: X/@IPL/ Getty)

5 Records Could be Broken in KKR vs MI Match: 31 मार्च की शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई (MI) इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच लीग स्टेज का 12वां मुकाबला खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की टीम जहां सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश के साथ पॉइंट्स टेबल में सुधार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, केकेआर सीजन में अपनी दूसरी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। एक तरफ जहां पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस इस सीजन में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे तो वहीं डिफेंडिंग चैपियन केकेआर भी अजिंक्य राहणे की अनुभव भरी कप्तानी में पहली बार इस सीजन मुंबई का सामना करेगी। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों द्वारा कई बड़े रिकॉर्ड बनाए जा सकते हैं।

Ad

अब हम आपको बताने जा रहे है कि वो कौन-से पांच बड़े रिकॉर्ड है, जो इस मैच में खिलाड़ियों द्वारा अपने नाम किए जाएंगे।

5.सूर्यकुमार यादव 8000 रन से 20 रन दूर

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से 8000 रन पूरे करने से सिर्फ 20 रन दूर हैं। उन्होंने 311 टी20 मैचों में 34.10 की औसत और 152.02 के स्ट्राइक रेट से 7980 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही सूर्यकुमार ने अपने बल्ले से आईपीएल की 137 पारियों में 3671 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में वह 350 छक्के पूरे करने से सिर्फ 3 छक्कों की दूरी पर हैं।

4.रिंकू सिंह 50 आईपीएल छक्कों से 4 कदम दूर

केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से कुछ ही सालों में टी20 क्रिकेट में बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं। रिंकू ने आईपीएल की 41 पारियों में 46 छक्के और 68 चौके लगाए हैं। रिंकू को आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 4 और छक्कों की जरूरत है।

3.आंद्रे रसेल आईपीएल में 2,500 रन पूरे करने से 12 रन दूर

केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में 9012 रन बनाए हैं। इसमें आईपीएल के 2488 रन भी शामिल हैं। उन्होंने टी20 की 466 पारियों में 168 के स्ट्राइक रेट और 26.58 से 2 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। साथ ही उन्होंने टी20 में ओवरऑल में गेंद से 466 विकेट भी लिए हैं। अब आईपीएल में वह 2500 रन पूरे करने से सिर्फ 12 रन दूर हैं, जो वह इस मैच में हासिल कर सकते हैं।

2.400 छक्कों से 5 छक्के दूर हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में अपने 400 चौके पूरे करने से सिर्फ 5 चौके दूर हैं। हार्दिक ने 288 टी20 मैचोंं की 252 पारियों में 140 के अधिक स्ट्राइक रेट और 29.78 की औसत से 5362 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतक आए हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक 395 चौके और 286 छक्के लगाए हैं। इसमें हार्दिक के आईपीएल में 2536 रन भी शामिल हैं।

Ad

1.वेंकटेश अय्यर 50 विकेट से एक विकेट दूर

केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टी20 में 3,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 98 रन और 50 टी20 विकेट लेने के लिए एक विकेट की जरूरत है। अय्यर के लिए यह मैच काफी अहम होगा। अययर ने टी20 113 पारियों में 2902 रन बनाए हैं। 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से अय्यर ने 1 शतक और 16 अर्धशतक लगाने के साथ 49 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान अय्यर ने आईपीएल में 1332 रन और 3 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा यह रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।

  • सुनील नरेन टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर
  • तिलक वर्मा को आईपीएल में 100 चौके पूरे करने के लिए पांच चौकों की जरूरत
  • अजिंक्य रहाणे टी20 में 7000 रन से सिर्फ 74 रन दूर

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications