रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किए हैं, वहीं आईपीएल में भी वो जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है और उनकी बल्लेबाजी भी इस दौरान काफी अच्छी रही है।
रोहित शर्मा इस सीजन 5वीं बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब दिलाना चाहेंगे। हालांकि इसके लिए जरुरी होगा कि वो खुद बेहतरीन प्रदर्शन करें। आईपीएल के अब तक के सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन करती आई है और इस बार भी उन्हें वही प्रदर्शन दोहराना होगा।
हालांकि इसके लिए रोहित शर्मा को खुद अच्छा खेल दिखाना होगा और अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो फिर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। रोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा कौन-कौन से रिकॉर्ड इस आईपीएल सीजन बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी जिनकी कमी इस बार खलेगी
3 बड़े रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा इस सीजन बना सकते हैं
3.सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड
मैन ऑफ द मैच उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाता है। मैन ऑफ द मैच किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी खास होता है। अभी तक आईपीएल की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 125 मैचों में 21 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है।
एबी डीविलियर्स 20 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि एम एस धोनी, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा 17 अवॉर्ड के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। अगर रोहित शर्मा का प्रदर्शन पूरे आईपीएल सीजन में जबरदस्त रहता है तो फिर वो क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 संभावित ओपनिंग कॉम्बिनेशन