एक खिलाड़ी के लिए उसका पहला और आखिरी मैच सबसे ज्यादा खास होता है। खिलाड़ी की नजर एक तरफ शानदार तरीके से अपने करियर की शुरुआत करने पर तो होती है, लेकिन वो कोशिश करते हैं कि वो इसी अंदाज में अपने करियर का अंत करें।
किसी भी खिलाड़ी के लिए संन्यास लेने का फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, लेकिन वो अच्छा करना चाहते हैं। जैसे दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जैक्स कालिस ने 2013 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया।
यह भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जो 90 के दशक से अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं
इसी तरह कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला है। हालांकि इस लिस्ट में ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला।
आइए नजर डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर:
#) कुमार संगाकारा (आखिरी टेस्ट, 2015)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 594 मुकाबले खेले, जिसमें 28,016 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 63 शतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 319 रहा। कुमार संगाकारा ने अपना आखिरी टी20, तो आखिरी वनडे मार्च 2015 में खेला।
हालांकि कुमार संगाकारा ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 में भारत के खिलाफ कोलंबो में खेला था। कुमार संगाकारा ने पहली पारी में 32, तो दूसरी पारी में 18 रन बनाए, लेकिन श्रीलंका की टीम यह मैच 278 रनों से हार गई थी। कुमार संगाकारा का यह अंतर्राष्ट्रीय करियर में आखिरी मैच भी था।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 13 यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक खेला जाएगा