3 टी20 मैच जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सबसे कम स्कोर बनाया 

Neeraj
3 टी20 मैच जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सबसे कम स्कोर बनाये
3 टी20 मैच जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सबसे कम स्कोर बनाये

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2005 में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के विरुद्ध वांडरर्स स्टेडियम में खेला था। जिसमें कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से मात दी थी। इस प्रारूप में प्रोटियाज टीम को पहली जीत 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मिली थी। टी20 में दक्षिण अफ्रीका अब तक 152 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से टीम ने 88 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 62 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है।

टी20 में दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा स्कोर 241/6 रहा है जो उन्होंने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 2009 में सेंचुरियन में खेलते हुए बनाया था। वहीं अगर टी20 में दक्षिण अफ्रीका के सबसे कम स्कोर की बात करें तो वो इस टीम ने 2022 में भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ खेलते हुए बनाया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 टी20 मैचों की बात करेंगे जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने सबसे कम स्कोर बनाया है।

3 टी20 मैच जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सबसे कम स्कोर बनाया

#3 96 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन (2020)

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था

फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। जहाँ दोनों देशों के बीच तीन मैचों की एक टी20 सीरीज खेली गई थी। दोनों ही टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी थीं और सीरीज का तीसरा निर्णायक मैच केपटाउन में खेला गया। मेहमान टीम ने मेजबानों को 97 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर कब्ज़ा किया था। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 193/5 का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 15.3 ओवरों में 96 रनों पर ढेर हो गई थी।

#2 89 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग (2020)

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया था
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया था

21 फरवरी 2020 को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका- ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज टीम को 107 रनों से हराकर जीत दर्ज की थी। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 15वें ओवर में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

#1 87 रन बनाम भारत, राजकोट (2022)

भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद अहम था
भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद अहम था

टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने सबसे कम स्कोर भारत के खिलाफ 2022 में राजकोट के मैदान पर बनाया था। इस मुकाबले की दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम 87 रनों पर सिमट गई थी। जून में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के इस चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 169/6 का स्कोर खड़ा किया था। दक्षिण अफ्रीका को इस मैच को जीतने के लिए 170 रनों का टारगेट मिला था। जिसके जवाब में मेहमान टीम 17वें ओवर में 87 रनों पर ऑलआउट गई थी और टीम इंडिया ने 82 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar