3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस रिलीज कर सकती है 

नाथन कूल्टर-नाइल और क्रिस लिन
नाथन कूल्टर-नाइल और क्रिस लिन

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस एक डिफेंडिंग चैंपियन की तरह खेली और लगातार दो आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। मुंबई दूसरी टीम है जिसने आईपीएल में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। टीम ने कुछ खास खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को तो प्लेइंग XI में मौका भी नहीं मिला। हालाँकि इसके बावजूद मुंबई की टीम आईपीएल 2021 से पहले अपनी टीम में कुछ और सुधार करना चाहेगी। सभी टीमों को अपने रिटेन किये हुए खिलाड़ियों की लिस्ट 21 जनवरी तक देनी है और इसके बाद 11 फरवरी को ऑक्शन की उम्मीद लगाई जा रही है।

यह भी पढ़े : 4 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में टेस्ट शतक दर्ज है

मुंबई की टीम में कुछ कमजोर कड़िया भी थी , वहीँ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो सिर्फ टीम में बेंच पर आराम ही करते रहे। ऐसे में मुंबई उन खिलाड़ियों को रिलीज कर कुछ बैकअप विकल्प और नए खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदना चाहेगी। मुंबई के पास एक शानदार स्क्वॉड मौजूद है और आने वाले सीजन में भी टीम ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें मुंबई ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।

3 खिलाड़ी जिन्हें ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस रिलीज कर सकती है

#3 सौरभ तिवारी

सौरभ तिवारी 
सौरभ तिवारी

झारखण्ड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालाँकि इसके बाद तिवारी का आईपीएल करियर डगमगा गया और वह दोबारा उस तरह का प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए। 2020 में सौरभ तिवारी को एक बार फिर मुंबई की टीम में खेलने का मौका मिला लेकिन उनका प्रदर्शन औसत ही रहा। मुंबई के पास इशान किशन के रूप में शानदार बाएं हाथ का खिलाड़ी मौजूद है , ऐसे में तिवारी को ज्यादा मौका नहीं मिलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई उन्हें रिलीज कर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकती है।

#2 नाथन कूल्टर-नाइल

नाथन कूल्टर-नाइल
नाथन कूल्टर-नाइल

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पिछले साल काफी जद्दोजहद हुयी थी लेकिन अंत में नाथन कूल्टर-नाइल को मुंबई ने 805 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। कूल्टर-नाइल ने पिछले सीजन 7 मैचों में 5 विकेट लिए थे और बुमराह तथा बोल्ट का साथ देते हुए नजर आये थे। पिछले सीजन मलिंगा नहीं थे लेकिन इस सीजन वो वापसी कर सकते हैं और पैटिंसन भी मुंबई की टीम में हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले मुंबई रिलीज कर दे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

#1 क्रिस लिन

क्रिस लिन 
क्रिस लिन

टी20 क्रिकेट में क्रिस लिन का नाम काफी बड़ा है लेकिन पिछले आईपीएल सीजन केकेआर से रिलीज किये जाने के बाद मुंबई की टीम में आये इस खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। डी कॉक के शानदार प्रदर्शन की वजह से लिन को बाहर बैठना पड़ा। पिछले कुछ समय से लिन का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है और बिग बैश में भी वह उस लय में नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी को रिलीज कर डेविड मलान जैसे खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now