3 बड़ी उपलब्धियां जो राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2024 मुकाबले में खिलाड़ियों द्वारा हासिल की जा सकती हैं

संजू सैमसन और फाफ डू प्लेसी (Photo Courtesy: iplt20.com)
संजू सैमसन और फाफ डू प्लेसी (Photo Courtesy: iplt20.com)

IPL 2024 में तीसरे सप्ताह के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है और सीजन के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) से है। यह मुकाबला राजस्थान टीम के जयपुर स्थित होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा।

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स शानदार लय में है और उसने अभी तक अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और आज उसका प्रयास आरसीबी को हराकर जीत का चौका लगाने का होगा। बल्लेबाजी में संजू सैमसन और रियान पराग ने बड़ी पारियां खेली हैं, जबकि गेंदबाजी में सभी ने एकजुट प्रदर्शन किया है। अंक तालिका में टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हाल अभी तक खास नहीं रहा है और टीम ने अपने चार में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। आरसीबी की सबसे बड़ी समस्या उसके प्रमुख खिलाड़ियों का फ्लॉप होना रहा है। बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने निराश किया है। वहीं, कैमरन ग्रीन भी निरंतरता के साथ रन नहीं बना पाए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज बेअसर रहे हैं। उन्होंने रन लुटाये हैं और विकेट भी नहीं हासिल किये हैं। अंक तालिका में टीम 2 अंक के साथ आठवें स्थान पर है।

जयपुर में खेले जाने वाले आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों के पास खास उपलब्धियां हासिल करने का मौका रहेगा, जिनका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं।

#3 संदीप शर्मा के पास RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका

संदीप शर्मा को बेंगलुरु की टीम के खिलाफ काफी सफलता मिली है
संदीप शर्मा को बेंगलुरु की टीम के खिलाफ काफी सफलता मिली है

दाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा को आईपीएल में काफी सफलता हासिल हुई और उनके खाते में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के विकेट हैं। संदीप के पास बहुत ज्यादा गति नहीं है लेकिन अपनी स्विंग कराने की काबिलियत और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को छकाने में माहिर हैं। इस गेंदबाज का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी काफी अच्छा है।

T20 फॉर्मेट में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (27 विकेट) टॉप पर हैं और उसके बाद संयुक्त रूप से रविंद्र जडेजा और संदीप मौजूद हैं। इन दोनों ने 26-26 विकेट लिए हैं। ऐसे में संदीप को अगर आज दो विकेट मिलते हैं तो वह आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे।

#2 संजू सैमसन के पास राजस्थान रॉयल्स के लिए T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए निरंतर रूप से अच्छा किया है
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए निरंतर रूप से अच्छा किया है

केरल के संजू सैमसन का नाता राजस्थान रॉयल्स से काफी गहरा है। वह इस टीम के लिए 2018 के सीजन से पहले तीन साल तक जुड़े रहे थे और फिर उसके बाद दोबारा इसका हिस्सा बने। राजस्थान रॉयल्स के लिए सैमसन ने 129 पारियों में 3512 रन बनाये हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस टीम के लिए सबसे अधिक हैं। सैमसन ने अभी तक राजस्थान के लिए खेलते हुए 21 अर्धशतक भी बनाये हैं और संयुक्त रूप से अजिंक्य रहाणे की बराबरी पर हैं। आरसीबी के खिलाफ सैमसन का बल्ला चला तो उनके पास राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा।

#1 विराट कोहली के पास एमएस धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं
विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की और अभी तक खेले गए चार मुकाबलों में दो अर्धशतक जमा चुके हैं। उनके पास आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक खास मुकाम हासिल करने का मौका होगा। दरअसल, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली और एमएस धोनी संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों के नाम 241 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में कोहली ने अगर आज एक भी छक्का लगाया तो वह धोनी को पीछे छोड़ देंगे।

Quick Links