पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन और खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आए हैं। इसका सीधा अर्थ यही हुआ कि ये खिलाड़ी पाकिस्तान की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेल सकेंगे। पाकिस्तान की टीम पहले से ही इंग्लैंड पहुँच चुकी है। इमरान खान, हैदर अली और काशिफ भट्टी का टेस्ट नेगेटिव आया है, तीनों अब पाकिस्तान टीम से जुड़ पाएँगे।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। अब ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से जुड़ने के लिए 8 जुलाई को इंग्लैंड के लिस रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 5 शतक
पाकिस्तान टीम के दस खिलाड़ी थे पॉजिटिव
इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित पाकिस्तान टीम के दस खिलाड़ी पॉजिटिव आए थे। इसके बाद सभी का टेस्ट फिर से किया गया था। नेगेटिव आने वाले खिलाड़ियों को टीम के साथ भेजा गया था और टीम में बल्दव भी किये गए थे। अब ये तीन खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ पाएंगे। मलंग अली और मोहम्मद इमरान भी टीम से जुड़ेंगे।
पाकिस्तान के जो खिलाड़ी पॉजिटिव आए थे उनमें से सिर्फ हारिस रौफ का कोरोना टेस्ट एक बार फिर पॉजिटिव आया है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने तक आइसोलेशन में ही रहना होगा। बाकी सभी खिलाड़ी कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्च से ही प्रभावित है और कोई सीरीज इस दौरान नहीं हुई। कई टूर्नामेंट और सीरीज बीच में स्थगित किये गए थे। अब क्रिकेटिंग देशों द्वारा खेल की बहाली के प्रयास किये जा रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर है। उनके बाद पाकिस्तान की टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। पाकिस्तानी खिलाड़ी तब तक इंग्लैंड में क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरने के साथ ही ट्रेनिंग भी कर पाएँगे। विंडीज खिलाड़ी भी इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 8 जुलाई से शुरू होगा। कोरोना वायरस को देखते हुए आईसीसी ने गेंद पर लार का इस्तेमाल बैन किया है। इसके अलावा भी कई अन्य नियमों में अस्थायी परिवर्तन किये गए हैं। आयोजक देश के अम्पायरों को मैच में नियुक्त करने का नियम भी है।