3 Controversial Moments during Ind vs Pak ODI Matches: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तमाम देशों के क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, जो कि 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तो मैदान के अंदर और बाहर का माहौल देखने लायक होता है।
यही वजह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैचों के दौरान कई बार खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 मौकों के बारे में बताने वाले हैं, जब भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मैच में दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़े।
3. गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच हुआ विवाद (2010)
2010 में एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हुआ था, जिसे टीम इंडिया जीतने में सफल रही थी। इस इवेंट का चौथा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान स्पिनर सईद अजमल की गेंद गौतम गंभीर के बल्ले को मिस करते हुए कामरान अकमल के दस्तानों में गई थी। इसके बाद अकमल जोरदार अपील करते हुए पिच तक पहुंच गए थे, लेकिन अंपायर में गंभीर को नॉटआउट करार दिया था। इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गंभीर और अकमल के बीच बहस शुरू हो गई थी और दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। इस मामले को शांत करने के लिए अम्पायर्स को बीच में आना पड़ा था।
2. गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच हुई कहासुनी (2007)
2007 में कानपुर में खेले गए वनडे मैच के दौरान गौतम गंभीर और शाहिद अफ्रीकी का पारा चढ़ गया था। उस वाकये की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं। दरअसल, हुआ यूं कि गंभीर ने अफरीदी की गेंद पर बाउंड्री लगाई थी और अगली गेंद पर सिंगल चुराया था।
इस दौरान गंभीर जब दौड़कर दूसरे छोर पर जा रहे थे, तो उनकी टक्कर अफरीदी से हो गई थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ी के मैदान के बीच में ही एक दूसरे से बहसबाजी करते नजर आए थे। अफरीदी के साथ-साथ गंभीर को भी अपनी इस हरकत की वजह से जुर्माना भरना पड़ा था।
1. 1992 वर्ल्ड कप में हुआ जंपिंग जैक विवाद
1992 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद भारतीय कीपर किरण मोरे के बार-बार अपील करने से चिढ़ गए थे। इसी चीज को लेकर ओवरों के बीच में मोरे और मियांदाद के बीच तीखी बहस भी हुई। मियांदाद ने इसकी शिकायत अंपायर से भी की। अगली गेंद पर जब मियांदाद दौड़कर दो रन पूरे किए, तो मोरे ने उनके खिलाफ रन आउट की अपील की। इससे मियांदाद नाराज हो गए और वो मेंढक की तरह उछलने लगे थे।