Indian Team Predicted Playing 11 : चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को काफी आसानी से हरा दिया। अब भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। भले ही पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से अपना पहला मैच हारकर आ रही है और भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। इसके बावजूद पाकिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उनके पास भी कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं। ऐसे में टीम इंडिया को काफी सोच-समझकर अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा। हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
अगर हम भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी काफी अच्छा किया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे। इस तरह भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से सेट है।
अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर है। केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में काफी खराब विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने ना केवल स्टंपिंग के चांस मिस किए बल्कि कैच भी ड्रॉप किया। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी भी उतनी अच्छी नहीं रही। अगर उनका कैच ड्रॉप नहीं हुआ होता तो फिर वो ज्यादा रन ना बना पाते। ऐसे में केएल राहुल का पत्ता कट सकता है और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
इसके बाद हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं कुलदीप यादव को एक बार फिर से मौका मिल सकता है। भले ही उनका प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ उतना अच्छा नहीं रहा। इसके बाद दो तेज गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी और हर्षित राणा नजर आ सकते हैं। इन दोनों ने ही बांग्लादेश के खिलाफ काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।