आईपीएल इतिहास की 3 सबसे सफल टीमों पर एक नजर

आईपीएल 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2019 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है। यह ग्लैमर और क्रिकेट का एक आदर्श मिश्रण है जोकि पिछले 12 वर्षों से लगातार चला आ रहा है।

यह भी पढें: 3 कारण क्यों संजू सैमसन को ऋषभ पंत की जगह अंतिम ग्यारह में मौका मिलना चाहिए

आईपीएल ने न केवल घरेलू खिलाड़ियों के लिए एक बहुत अच्छा मंच प्रदान किया है, बल्कि विश्व क्रिकेट के खिलाड़ी भी यहां अपने जलवे दिखाते हैं। आईपीएल में जसप्रीत बुमराह, डेविड वॉर्नर, सुनील नारेन से लेकर जॉनी बेयरस्टो, क्रिस लिन, रबाडा, राशिद खान जैसे खिलाड़ी देखने को मिलते हैं।

आईपीएल के अगले सत्र के लिए नीलामी में सिर्फ 1 महीने का समय शेष है। ऐसे में आइये डालते हैं टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीमों पर एक नज़र:

1. मुंबई इंडियंस

मुंबई ने रिकॉर्ड चार बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है
मुंबई ने रिकॉर्ड चार बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है। मुंबई के नाम कुल चार आईपीएल खिताब हैं। इसके अलावा यह फ्रेंचाइजी 2011 और 2013 में चैंपियंस लीग टी20 का भी खिताब जीत चुकी है।

मुंबई ने आईपीएल के 2013, 2015, 2017 और 2019 सत्रों की ट्रॉफी अपने नाम की है। टीम ने लगभग हर सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने 2010 में फाइनल में जगह बनाई, जबकि 2011, 2012 और 2014 में प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।

मुम्बई इंडियंस ने कुल 185 मैच खेले हैं, जिसमे से टीम को 105 में जीत नसीब हुई है। मुंबई का जीत प्रतिशत 57.29% का रहा है। टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा जहां मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

2. चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 3 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है
चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 3 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे शांत दिमाग वाले कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम है। सीएसके ने अब तक तीन आईपीएल खिताब जीते हैं।

इस टीम के साथ सबसे खास बात यह रही है कि चेन्नई जितने भी सीजन में खेली है, वह प्रत्येक में प्ले-ऑफ में पहुंची है। टीम ने 2010, 2011, और 2018 की आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, जबकि वे रिकॉर्ड 8 बार आईपीएल फाइनल में पहुंचे थे।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 और 2014 में चैंपियंस लीग टी-20 का खिताब भी जीता है। सुरेश रैना सीएसके के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और आर अश्विन के नाम टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हैं। सीएसके ने कुल 165 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 61.28% के सर्वाधिक जीत प्रतिशत के साथ 100 मैच जीते हैं।

#3. कोलकाता नाइटराइडर्स

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी

बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स भी आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। शुरुआत के कुछ सत्रों में औसत प्रदर्शन करने के बाद, गौतम गम्भीर के नेतृत्व में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया था।

केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था। इसके अलावा टीम ने चार अन्य अवसरों पर (2011, 2016, 2017 और 2018 में) प्लेऑफ में जगह बनाई है। नाइटराइडर्स ने एक समय पर टी-20 में लगातार 14 जीत दर्ज की थी, जोकि भारतीय टीमों के मामले में एक रिकॉर्ड है। केकेआर ने कुल 182 मैच खेले हैं जिसमे से उन्होंने 92 मैच जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत 51.68% का रहा है।

यह भी पढ़ें: 4 कारण क्यों महेंद्र सिंह धोनी को अब संन्यास ले लेना चाहिए

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications