SRH Narrowest Win Margin by Runs in IPL : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर जाकर सिर्फ एक रन से जीत हासिल की। आईपीएल इतिहास में रनों के लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद की ये सबसे करीबी जीत है। हम आपको बताते हैं कि अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल में तीन सबसे करीबी जीत कौन-कौन सी रही हैं।
SRH vs MI - 3 रन से जीत
आईपीएल 2022 में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 190 रन ही बना सकी थी।
SRH vs PBKS - 2 रन से जीत
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला इसी सीजन खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 182 रन बनाए थे और जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 180 रन ही बना सकी थी।
SRH vs RR, 1 रन से जीत
ये मुकाबला आईपीएल 2024 में हैदराबाद में खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई। भुवनेश्वर कुमार को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी और आखिरी ओवर में रन डिफेंड करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एक समय राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 3 ओवर में सिर्फ 27 रन चाहिए थे और उनके 6 विकेट बचे हुए थे। हालांकि टी नटराजन ने 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिया और इसके बाद पैट कमिंस ने भी 19वें ओवर में केवल 7 ही रन दिया और आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 11 रन देकर टीम को मैच जिता दिया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन भुवी ने रोवमैन पॉवेल को पगबाधा आउट कर दिया।