SRH vs RR : आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई। भुवनेश्वर कुमार को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी और आखिरी ओवर में रन डिफेंड करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सबसे खराब पावरप्ले गया और उन्होंने 5.1 ओवर में सिर्फ 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिया। अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रत सिंह फ्लॉप रहे। हालांकि ट्रैविस हेड एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 44 गेंद पर 58 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में नितीश रेड्डी ने 42 गेंद पर 3 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 76 और हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद पर नाबाद 42 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने 134 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। हालांकि इन दोनों को जीवनदान भी मिले, जिसका इन्होंने पूरा फायदा उठाया। यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद पर 67 और रियान पराग ने 49 गेंद पर 77 रन बनाए।
आखिरी 3 ओवरों में पलटा मैच का पासा
एक समय राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 3 ओवर में सिर्फ 27 रन चाहिए थे और उनके 6 विकेट बचे हुए थे। हालांकि टी नटराजन ने 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिया और इसके बाद पैट कमिंस ने भी 19वें ओवर में केवल 7 ही रन दिया और आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 11 रन देकर टीम को मैच जिता दिया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन भुवी ने रोवमैन पॉवेल को पगबाधा आउट कर दिया।