Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरटेनशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एसआरएच ने मैच की आखिरी गेंद पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। हैदराबाद की ओर से इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 201/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों द्वारा भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे, लेकिन भुवी ने दबाव में अपना कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को 1 रन से मैच जिता दिया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किये और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है और फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर
(कुछ नहीं, भुवी युवाओं को खेल के आखिरी ओवर में 12-13 रन बचाने का तरीका सिखा रहे हैं।)
(नटराजन का 18वां ओवर और पैट कमिंस का 19वां ओवर गेम विनिंग ओवर रहे। किंग भुवी का काम आसान कर दिया।)
(भुवी ने आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव किया, ऐसा हम पहले भी देख चुके हैं।)
(टीम इंडिया को इस टी20 वर्ल्ड कप में नटराजन और भुवी की कमी खलेगी और कमिंस के साथ साथ पूरी दुनिया हम पर हँसेगी।)
(बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं, लेकिन गेंदबाज आपको महत्वपूर्ण मैच जिताते हैं, इसका प्रमुख उदाहरण आज भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, नट्टू हैं।)
(भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अनुभव हमेशा मायने रखता है लेकिन भुवी भाई राजस्थान के खिलाफ क्यों।)
(एक रोमांचक मैच में भुवनेश्वर कुमार का क्या ओवर था।)
(भुवनेश्वर कुमार बहुत कम आंके गए गेंदबाज हैं। दुर्भाग्य से वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं, आशा है कि वह जल्द ही वापस आएंगे।)
(रोवमैन पॉवेल के खिलाफ दबाव में भुवनेश्वर कुमार का शानदार आखिरी ओवर।)
(विंटेज भुवनेश्वर कुमार।)
(जीत का जश्न मनाते भुवनेश्वर कुमार।)