3 न्यूजीलैंड के गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट किया है

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 18 जून से साउथैम्पटन के मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है और वहां पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। वहीं भारतीय टीम भी आज साउथैम्पटन पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अभ्यास शुरू करने से पहले अभी तीन दिन तक क्वारंटीन में रहेगी और उसके बाद ही टीम के खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर पाएंगे। भारत के लिए यह चैंपियनशिप बहुत अहम होने वाली है क्योंकि पिछले काफी समय से भारत ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है।

यह भी पढ़ें : 3 भारतीय बल्लेबाज जो WTC Final में शतक बना सकते हैं

भारतीय टीम ने टेस्ट प्रारूप में पिछले कुछ सालों से विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है और विराट ने भी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में रन बनाकर टीम के लिए योगदान दिया है। विराट ने टेस्ट में 91 मैचों में 52.37 की औसत से 7490 रन बनाये हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट मैचों में विराट के आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मैचों में 51.53 की औसत से 773 रन बनाये हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के गेंदबाज विराट को जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखाना चाहेंगे।

विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में कुल 15 बार आउट हुए हैं और उन्हें 8 अलग-अलग गेंदबाजों ने आउट किया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने विराट को टेस्ट में सर्वाधिक बार आउट किया है।

3 न्यूजीलैंड के गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट किया है

#3 ट्रेंट बोल्ट (3)

ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट

विराट कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने पहली बार 2016 में कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी में आउट किया था। विराट एक बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में गली में खड़े टॉम लैथम को कैच थमा बैठे। इसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी बोल्ट ने कोहली का विकेट चटकाया था। विराट 45 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बोल्ट की गेंद उनके पैड पर जा लगी और वह एलबीडबल्यू हो गए।

बोल्ट के खिलाफ विराट कोहली तीसरी बार 2020 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में आउट हुए थे। भारतीय कप्तान ने बीजे वाटलिंग को विकेट के पीछे 19 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कैच थमा दिया था।

#2 टिम साउदी (3)

टिम साउदी
टिम साउदी

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भी विराट कोहली को तीन बार आउट किया हुआ है और फाइनल मुकाबले में भी इनकी नजर विराट के विकेट पर होगी। विराट को पहली बार टिम साउदी ने 2012 में हुए बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी के दौरान आउट किया था। विराट शतक बनाकर बड़ी खेलने के मूड में थे लेकिन साउदी ने उन्हें एलबीडबल्यू कर दिया।

साउदी ने दूसरी बार कोहली को 2014 में ऑकलैंड टेस्ट की पहली पारी में आउट किया था। साउदी ने विराट को बाउंसर डाला और गेंद विराट के ग्लव्स से लगकर स्लिप में खड़े फुल्टन के हाथों में चली गयी। साउदी ने तीसरी बार विराट को 2020 में हुयी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में आउट किया था।

#1 नील वैगनर (3)

नील वैगनर
नील वैगनर

नील वैगनर के खिलाफ विराट कोहली की पहली बार 2014 के ऑकलैंड टेस्ट की दूसरी पारी में आउट हुए थे। वैगनर की गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में विराट विकेट के पीछे खड़े वाटलिंग को साथ थमा बैठे। इसके बाद अगले टेस्ट की पहली पारी में विराट को वैगनर ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया। विराट ने बाहर जाती गेंद को सीधे शॉर्ट कवर पर खड़े फील्डर के हाथों में मार दिया और आउट हो गए। वैगनर ने तीसरी बार विराट को 2016 में कानपुर टेस्ट की पहली पारी में आउट किया था।

Quick Links