3 मौके जब न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को चौंकाया 

विराट कोहली और केन विलियमसन
विराट कोहली और केन विलियमसन

#2 टी20 विश्व कप, मैच 13, 2016

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था

2016 के टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ और भारत को इस विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस टूर्नामेंट के 13वें मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से नागपुर में हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के सामने शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र 126/7 का स्कोर ही बना पाई।

127 रन के छोटे लक्ष्य को देखते हुए भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया। धोनी, विराट और अश्विन को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा और पूरी टीम 79 पर आउट हो गयी। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच 47 रन से जीत लिया।

#1 विश्व कप सेमीफइनल, 2019

न्यूजीलैंड ने भारत को एक बार फिर पराजित किया
न्यूजीलैंड ने भारत को एक बार फिर पराजित किया

2019 विश्व कप के सेमीफइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार की यादें अभी भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में ताजा हैं। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम को जल्द ही गप्टिल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले तीन बल्लेबाजों ने अहम पारियां खेली, जिसमें से रॉस टेलर ने सर्वाधिक 74 रन बनाये। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर वापसी की और अंत में लगातार विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 239 के स्कोर पर रोक दिया।

240 का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखते हुए मुश्किल नहीं था लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टॉप ऑर्डर को विफल कर दिया और टीम एक समय मात्र 92 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी। यहां से जडेजा और धोनी ने साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया। जडेजा ने तेजी से रन बनाये और 77 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि धोनी जब तक थे तब उम्मीदें थी लेकिन गप्टिल की डायरेक्ट हिट पर उनके आउट होते ही भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गयी और न्यूजीलैंड ने 18 रन से यह मैच जीत लिया।

Quick Links