3 Oldest Players Could Get Big Money IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार अब खत्म होने को है। रविवार और सोमवार को मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। सभी फ्रेंचाइजी को मिलाकर कुल 234 स्लॉट्स उपलब्ध हैं। वहीं, ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी मिलकर करीब 641 करोड़ रूपये खर्च करने वाली हैं। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश होने वाली है। इस आर्टिकल में हम उन तीन उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिनके ऊपर मेगा ऑक्शन के दौरान करोड़ों की बोली लग सकती है। 3. मोहम्मद नबी 39 वर्षीय मोहम्मद नबी आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह 7 मैचों में सिर्फ दो विकेट हासिल कर पाए थे, जबकि बल्लेबाजी में बल्ले से 35 रन निकले थे। लेकिन नबी का मौजूदा फॉर्म काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, अबू धाबी टी10 लीग में भी वह अपनी उपयोगिता साबित करते हुए नजर आ रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि कई फ्रेंचाइजी उन्हें जरूर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। 2. डेविड वॉर्नरऑस्टेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा है। वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे। भले ही वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बचा हुआ है। वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को विजेता भी बनाया हुआ है। 1. फाफ डू प्लेसी View this post on Instagram Instagram Post40 वर्षीय फाफ डू प्लेसी को मेगा ऑक्शन के दौरान कई फ्रेंचाइजी टारगेट करना चाहेंगी। उनका हालिया फॉर्म कमाल का रहा है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी कप्तानी में सेंट लूसिया किंग्स को CPL 2024 का टाइटल जितवाया था। डू प्लेसी जैसा विस्फोटक बल्लेबाज हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि डू प्लेसी 10 करोड़ से ऊपर की कमाई कर सकते हैं।