3 सलामी बल्लेबाज जो T20I में पारी के अंत तक नाबाद होकर भी टीम को नहीं जीता पाए मुकाबला, लिटन दास के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

New Zealand v Bangladesh - Men
लिटन दास के नाम दर्ज हुआ शर्मानक रिकॉर्ड

Openers Who Bat Complete T20I Innings in Losing cause: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच अपन चरम पर है। मंगलवार को वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 का आखिरी मुकाबला खेला गया। मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। हालांकि मैच के अंत तक अफगानिस्तान ने अपना धैर्य बनाए रखा और 8 रन से रोमांचक जीत अर्जित की।

मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज लिटन दास 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वह अंत तक नाबाद रहे हालांकि उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और बांग्लादेश की पारी 105 रनों पर सिमट गई। लिटन दास के नाबाद रहने के बाद एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आज हम आपको उन 3 सलामी बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जो टी20 इंटनरेशनल में अंत तक नाबाद रहे फिर भी उनकी टीम मुकाबला नहीं जीत सकी।

3 सलामी बल्लेबाजी जिनके नाबाद रहने के बाद भी T20I का मैच नहीं जीत सकी टीम

3. क्रिस गेल, वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका (2009)

2009 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया था। सेमीफाइनल के महत्वपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने शानदार 96 रनों की पारी खेली थी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम महज 101 रनों पर सिमट गई। इस मैच में क्रिस गेल एक छोर से पारी के अंत तक नाबाद बने रहे। उन्होंने मैच में 60 रन बनाए। हालांकि किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिलने के कारण वेस्टइंडीज यह मुकाबला हार गई।

2. रिचमोंड बालेरी, घाना बनाम बोट्सवाना, 2023

2023 में घाना और बोट्सवाना के बीच हुए मुकाबले में बोट्सवाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी घाना की टीम 115 रनों पर ऑलआउट हो गई। घाना के सलामी बल्लेबाज रिचमोंड बालेरी 56 रन बनाकर अंत तक क्रीज पर बने रहे हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

1. लिटन दास, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 2024

टी20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश की टीम 19 ओवर में 114 रन के मामूली से लक्ष्य को पा नहीं सकी। मैच में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शुरुआत से अंत तक संघर्ष करते रहे। उन्होंने मैच में 49 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली।

हालांकि बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज लिटन का साथ नहीं निभा पाया और पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई। लिटन मुकाबले में अंत तक नाबाद रहे लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications