Fans Celebrate Afghan Win on Road: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान के लिए आज का दिन यादगार बन गया है। दरअसल, अफगानिस्तान ने आज सुपर 8 के अपने आखिरी अहम मुकाबले बांग्लादेश को 8 रनों से करारी शिकस्त देकर पहली बार सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। हालांकि अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने धैर्य बनाए रखा और शानदार जीत हासिल की।
अफगानिस्तान की जीत के बाद टीम ने जमकर जश्न मनाया। वहीं टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पूरे देश में भी जमकर जश्न मना। अफगानिस्तान से कुछ खास तस्वीरें सामने आई है। जिसमें फैंस सड़क पर हजारों की संख्या में एक साथ जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
अफगानिस्तान की सड़क पर फैंस ने मनाया जमकर जश्न
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अफगानी क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है। क्रिकेट बोर्ड ने जो तस्वीर शेयर किए हैं। उनमें एक तस्वीर खोस्त क्षेत्र की है। जहां हजारों की संख्या में फैंस सड़क पर और आस पास की बिल्डिंगों में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। सभी फैंस अफगानिस्तानी टीम के जीत के जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। हर फैन टीम के शानदार प्रदर्शन पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
क्रिकेट बोर्ड ने जश्न का एक वीडिय भी शेयर किया है। यह वीडियो पक्तिया क्षेत्र का है। वीडियो में अफगानी फैंस सड़क पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। सड़क पूरी तरह से भरी हुई दिख रही है। फैंस खुशी में सराबोर दिख रहे हैं। अफगानिस्तान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देख हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के बाद मैच में बारिश ने कई बार दखलअंदाजी की जिसके कारण डकवर्थलुई के हिसाब से बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि बांग्लादेश यह आसान लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए मैच में नवीन उल हक और राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट अपने नाम किए।