क्रिकेट में जब भी कोई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना डेब्यू करता है तो उसके लिए वह मैच बहुत ही खास होता है। बतौर बल्लेबाज या फिर गेंदबाज के तौर पर अपने इस मैच को बहुत ही यादगार बनाना चाहते हैं क्योंकि यह वह मैच होगा जिसे आप जीवन भर नहीं भूलेंगे। टी20 और वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट प्रारूप में डेब्यू और भी मुश्किल होता है। टेस्ट में आपके लिए ज्यादा मुश्किल हालात होते हैं।
यह भी पढ़ें : 3 भारतीय बल्लेबाज जो WTC Final में शतक बना सकते हैं
ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर जब आप टेस्ट डेब्यू करते हैं तो आपके लिए चुनौतियां और भी बड़ी होती हैं। क्योंकि आपको पहले ही बल्लेबाजी करने जाना पड़ता है और आपको पिच की परिस्थितियों का भी सही से अंदाजा नहीं होता है। ऐसे में बिना जाने आपको उस पिच पर बल्लेबाजी करनी होती है और उसमें अपने लिए रन बनाने की भी कोशिश करनी रहती है, जिस कारण आप पर अधिक दबाव भी होता है। हालांकि कुछ ओपनिंग बल्लेबाज ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करके अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। इस आर्टिकल में हम 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहा है जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ओपनर के तौर पर सर्वाधिक रन बनाए हैं।
3 ओपनिंग बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर बनाया
#3 शिखर धवन (187), 2013
शिखर धवन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में की थी। मोहाली टेस्ट में अपनी पहली पारी में धवन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी दस्तक दी थी उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे और अपने पहले मैच में ही 107.47 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 187 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। धवन ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और दो छक्के भी लगाए थे। किसी भी भारतीय खिलाड़ी के द्वारा डेब्यू टेस्ट में खेली गयी यह सर्वोच्च पारी है।
#2 डेवोन कॉनवे (200), 2021
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का टेस्ट डेब्यू किसी भी सपने से कम नहीं है। इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया है और बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कॉनवे को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने अपनी पहली ही पारी में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी की। कॉनवे ने रन आउट होने से पहले 347 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 22 चौके और एक छक्का लगाया।
#1 ब्रेंडन कुरुप्पु (201*), 1987
श्रीलंका के ब्रेंडन कुरुप्पु अपने डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। इस ओपनिंग बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में की थी। कुरुप्पु ने बतौर ओपनर जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और अपनी पहली ही पारी में दोहरा शतक लगाया। कुरुप्पु 201 रन बनाकर नाबाद रहे थे।