3 खिलाड़ी जिन्हें रचिन रवींद्र के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर न्यूजीलैंड के स्क्वाड में किया जा सकता है शामिल 

New Zealand v Sri Lanka - Men
New Zealand v Sri Lanka - Men's ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Rachin Ravindra replacement options: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही कई टीमों के सामने उनके प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या भी बढ़ रही है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें पहले से ही मुश्किल में हैं और अब न्यूजीलैंड का नाम भी जुड़ गया है। कीवी टीम इस समय पाकिस्तान में है, जहां वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मेजबान टीम और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। 8 फरवरी को इसका पहला मैच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया। हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका भी लगा, क्योंकि उसके प्रमुख ऑलराउंडर फील्डिंग के दौरान काफी बुरी तरह चोटिल हो गए।

Ad

रचिन रवींद्र को फील्डिंग के दौरान एक कैच पकड़ने के प्रयास में चेहरे पर चोट लगी। वह गेंद को सही से जज नहीं कर पाए और बॉल सीधे उनके चेहरे पर लगी। इसके बाद, वह फील्ड पर ही बैठ गए और उनके चेहरे से खून भी गिरता देखा गया। न्यूजीलैंड की मेडिकल टीम ने तुरंत ट्रीटमेंट दिया और इसके बाद यह खिलाड़ी फील्ड छोड़कर बाहर चला गया। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए, न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ गई होगी। रचिन रवींद्र की चोट गंभीर हुई तो फिर कीवी टीम को रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र के रिप्लेसमेंट ऑप्शन हो सकते हैं।

Ad

3. हेनरी निकोलस

हेनरी निकोलस एक समय न्यूजीलैंड के लिए नियमित रूप से खेलते हुए नजर आते थे लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने अपना आखिरी वनडे पिछले साल खेला था। निकोलस के पास 78 वनडे मैचों का अनुभव है और उनके नाम 35.26 की औसत से 2116 रन दर्ज हैं। निकोलस को युवा खिलाड़ियों के आने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से नजरअंदाज कर दिया गया था लेकिन अब वह रचिन रवींद्र के बाहर होने की स्थिति में रिप्लेसमेंट का विकल्प बन सकते हैं।

2. टिम रॉबिंसन

न्यूजीलैंड के पास रचिन रवींद्र के बाहर होने की स्थिति में रिप्लेसमेंट के विकल्पों में टिम रॉबिंसन का भी विकल्प होगा। रॉबिंसन ने अभी तक अपने वनडे करियर में ज्यादा अनुभव नहीं हासिल किया है और वह सिर्फ 3 मैच खेले हैं। हालांकि, टॉप ऑर्डर के इस बल्लेबाज के पास आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता है और इसी वजह से न्यूजीलैंड उनके ऊपर भरोसा दिखा सकती है।

1. फिन एलन

चैंपियंस ट्रॉफी से अगर रचिन रवींद्र बाहर होते हैं तो उन्हें रिप्लेस करने की रेस में सबसे मजबूत दावेदारी फिन एलन की होगी। एलन एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं और न्यूजीलैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में 69 मैच खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है और एशियाई पिचों पर तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications