CSK के खिलाड़ी के साथ दर्दनाक हादसा, कैच लपकने के चक्कर में बुरी तरह हुए घायल, देखें वीडियो

Photo Credit: Rachin Ravindra Instagram
Photo Credit: Rachin Ravindra Instagram

Rachin Ravindra Serious Injured: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में वनडे फॉर्मेट में ट्राई सीरीज खेली जा रहा है। इस सीरीज को जीतने की रेस में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी शामिल है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेले गए पहले वनडे में युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। दरअसल, कैच पकड़ने के चक्कर में गेंद उनके चेहरे पर लगी, जिसकी वजह से खून निकलने लगा। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

रचिन रविंद्र बुरे हादसे का हुए शिकार

यह खतरनाक वाकया पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे माइकल ब्रेसवेल ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ हवा में एक शॉट खेला। गेंद को हवा में देखने के बाद रचिन ने कैच लपकना चाहा, लेकिन शायद वो सही पोजीशन में नहीं आ पाए और गेंद सीधा जाकर उनके चेहरे से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रचिन मैदान पर गिर पड़े।

उन्होंने उठने का प्रयास किया, लेकिन वो उठ नहीं पाए क्योंकि उनके चेहरे से खून टपक रहा था। इस हादसे को देखने के बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। कुछ समय बाद फिजियों रचिन के चेहरे पर तौलिया लपेटकर उन्हें मैदान से बाहर ले गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

इस तरह का भयानक हादसा अक्सर मैदान पर देखने को नहीं मिलता। रचिन रविंद्र के चेहरे के किस हिस्से में गेंद लगी थी, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रन से दी मात

वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 78 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स की नाबाद 106 रन की पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 48वें ओवर में 252 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक रन फखर जमान (84) ने बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर 3-3 विकेट झटकने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications