Hardik Pandya replacement odi series in Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत को जिम्बाब्वे में टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी थी और युवा खिलाड़यों ने शानदार प्रदर्शन के बलबूते 4-1 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। हालांकि, अब अगली चुनौती श्रीलंका का दौरा है जो 27 जुलाई से शुरू होगा। दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे खेले जाने हैं। इसके लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खुद को वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया है।
हार्दिक पांड्या ने टी20 सीरीज के लिए खुद की उपलब्धता रखी है और शायद वह कप्तानी भी करते नजर आएं लेकिन वनडे मुकाबलों में उनका जलवा नहीं दिखेगा। हार्दिक ने निजी कारणों का हवाला देकर खुद को दरकिनार कर लिया है ऐसे में अब चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ी चुनौती आ गई है कि हार्दिक के विकल्प के रूप में किसे चुना जाए। एक विकल्प सनराइज़र्स हैदराबाद के नितीश रेड्डी हो सकते थे लेकिन जिम्बाब्वे दौरे से पहले वह भी चोटिल हो गए थे। ऐसे में अब अन्य खिलाड़ियों पर भरोसा जताना होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो हार्दिक पांड्या का वनडे टीम में रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
3. वेंकटेश अय्यर
टीम इंडिया के लिए खेल चुके वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल में अपनी काबिलियत का परिचय बखूबी दिया है। वहीं, घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा करते आए हैं। वेंकटेश के पास हार्दिक की तरह ही मध्यम गति से गेंदबाजी करने की क्षमता भी है। ऐसे में वेंकटेश एक आदर्श विकल्प श्रीलंका में वनडे सीरीज के लिए बन सकते हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
2. वॉशिंगटन सुंदर
हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर भी हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज में रिप्लेस करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। सुंदर के पास स्पिन गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है और इसका परिचय वह कई बार दे चुके हैं। सुंदर टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं, ऐसे में उन्हें बड़ी टीम के खिलाफ भी खेलने का अनुभव है। इस खिलाड़ी को वनडे में 19 मुकाबलों का अनुभव है, जिसमें उनके नाम 18 विकेट और 265 रन दर्ज हैं।
1. शिवम दुबे
भारत के लिए 32 टी20 मुकाबले खेल चुके शिवम दुबे ने अभी तक सिर्फ 1 वनडे मुकाबला खेला है, जो उनका डेब्यू गेम था। उन्होंने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी लेकिन फिर टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि, उन्होंने आईपीएल में लगातार दो सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की टी20 टीम में वापसी की। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और जिम्बाब्वे सीरीज भी खेली। दुबे के पास निचले क्रम में बड़े हिट लगाने की क्षमता के साथ-साथ गेंदबाजी की काबिलियत भी है। ऐसे में वह वनडे में भी मौका मिलने पर अपना जौहर दिखा सकते हैं।