हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से किया इंकार, बड़ी वजह आई सामने

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Hardik Pandya won’t be part of odi series against Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दे दिया गया था, जहां युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से भारत को टी20 सीरीज में जीत दिलाई। अब बारी श्रीलंका दौरे की है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होनी है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं। श्रीलंका दौरे पर कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है कि हार्दिक पांड्या ने खुद को वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया है।

हाल ही में बीसीसीआई द्वारा श्रीलंका दौरे के कार्यक्रम का खुलासा किया गया। कार्यक्रम के अनुसार, टीम इंडिया को 27 से 30 जुलाई के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज पालेकेले में खेलनी है। इसके बाद, कोलंबो में 2 से 7 अगस्त के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।

हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए खुद को बताया अनुपलब्ध

हालांकि, हार्दिक ने वनडे सीरीज से खुद को दरकिनार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हार्दिक ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह वनडे स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे और इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है।

वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के भी खेलने की संभावना कम है। ऐसे में हार्दिक की अहमियत काफी ज्यादा होती, क्योंकि उनके पास अनुभव है और वो लीडरशिप का भी हिस्सा हैं लेकिन अब वह भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे।

हालांकि, टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की बात कही है, क्योंकि इसके बाद फिर एक लंबा ब्रेक होने वाला है। श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया को सीधे सितम्बर में ही बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीजन की शुरुआत करते हुए दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है और फिर 3 मैच की टी20 सीरीज भी होगी। अब देखना होगा कि कौन से सीनियर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications