SL vs IND: टीम इंडिया के मैचों की तारीख में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस दिन से होगा आगाज; देखें नया Schedule

India v Sri Lanka - Asia Cup Final
India v Sri Lanka - Asia Cup Final

Revised schedule for Team India's upcoming tour of Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक टी20 सीरीज के मुकाबले 26, 27 और 29 जुलाई को होने तय थे, तो वनडे सीरीज के मुकाबले भी 1, 4 और 7 अगस्त को खेले जाते लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है। श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई यानी पिछले शेड्यूल के 1 दिन बाद से होगी तो वनडे सीरीज भी 2 अगस्त से खेली जाएगी।

टी20 सीरीज का पहला मैच अब 27 जुलाई को खेला जायेगा तो दूसरा मैच 28 जुलाई को अगले दिन ही आयोजित होगा और अंतिम मुकाबला 30 जुलाई को शुरू होगा। ये सभी मुकाबले पालेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होंगे। पिछले शेड्यूल के मुकाबले वर्तमान कार्यक्रम में 1 दिन बाद सभी मुकाबले आयोजित होंगे। टी20 सीरीज के 2 दिन बाद बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज का पहला मैच अब 1 अगस्त की बजाय 2 अगस्त को खेला जायेगा, तो दूसरे और तीसरे मैच में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को ही खेला जायेगा और अंतिम मुकाबला 7 अगस्त को ही आयोजित होगा। वनडे सीरीज का आयोजन कोलंबो के मैदान पर किया जायेगा।

टीम इंडिया के नए कोच गौतम की पहली 'गंभीर' परीक्षा

गौतम गंभीर इस दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे और उनके कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत इन्हीं दो सीरीज से होगी। कयास लगाये जा रहे हैं कि टीम इंडिया की घोषणा भी आगामी कुछ दिनों में हो जाएगी। चयनकर्ता समिति के साथ गौतम गंभीर भी मौजूद रहेंगे और दोनों सीरीज के लिए मजबूत टीमों का गठन करेंगे। भारतीय टीम के कोच के रूप में गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा जिसमें वह कामयाबी पाना चाहेंगे।

हार्दिक टी20 और केएल राहुल वनडे टीम के कप्तान बनेंगे!

टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद वनडे टीम के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे पर आराम दिया जा सकता है। इन दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया का वनडे कप्तान और हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान चुना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now