3 Players Could Be Dropped From Pakistan Team : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी और दूसरे मैच में भी उनका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। टीम ने पाकिस्तान को उनकी पहली पारी में 274 रन पर ही समेट दिया। अब अगर बांग्लादेश ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर ली तो फिर वो दूसरे टेस्ट मैच में भी अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं।
पाकिस्तान के इस खराब परफॉर्मेंस के पीछे कई कारण रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह कि उनके कई सारे मेन खिलाड़ी नहीं चले और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इसी वजह से अब कुछ खिलाड़ियों की पाकिस्तान टेस्ट टीम से लंबे समय के लिए छुट्टी हो सकती है। हम आपको 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
3.अब्दुल्ला शफीक
पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक पर खराब प्रदर्शन के बाद गाज गिर सकती है। शफीक पहले मैच में भी फ्लॉप रहे थे। वो पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 37 रन ही बना सके थे। जबकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसी वजह से अब उनका पत्ता पाकिस्तान की टेस्ट टीम से कट सकता है। अगर पाकिस्तान को सीरीज में हार मिली तो फिर उन्हें लंबे समय के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
2.शाहीन शाह अफरीदी
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी इस लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं। अफरीदी के साथ दिक्कत यह है कि उनकी पेस अब काफी कम हो गई है। शुरुआत में जिस गति के साथ वो बॉलिंग करते थे, अब वैसी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने भी यह बात कही है। कहा जा रहा है कि टेस्ट मैचों में लगातार गेंदबाजी के लिए जिस फिटनेस की जरूरत होती है वो अफरीदी के पास नहीं है। इसी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया और टीम से भी वो बाहर हो सकते हैं।
1.बाबर आजम
पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम को भी टेस्ट टीम से किनारे किया जा सकता है। पिछले काफी समय से वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। बांग्लादेश सीरीज में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से उनकी सबसे ज्यादा आलोचना इस वक्त हो रही है। ऐसे में बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।