3 Possible Changes for Mumbai Indians Playing 11 : आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। यह 13वीं बार है जब मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के लिए इस पहले मुकाबले में कई सारे खिलाड़ी फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इस बड़ी हार के बाद अब मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिनका मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
3.रॉबिन मिन्ज
रॉबिन मिन्ज एक होनहार युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला लेकिन वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। रॉबिन मिन्ज अपने आईपीएल करियर के पहले मुकाबले में 9 गेंद पर 3 ही रन बना सके। ऐसे में उन्हें अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर राज बावा को मौका दिया जा सकता है। वो गेंदबाजी में भी योगदान देने में सक्षम हैं।
2.नमन धीर
नमन धीर भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 12 गेंद खेली और इस दौरान एक चौके की मदद से 17 रन ही बना सके। अगर मुंबई इंडियंस ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहा तो फिर उनको ड्रॉप करके विग्नेश पुथुर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। विग्नेश पुथुर ने सीएसके के खिलाफ अपना डेब्यू किया और इस दौरान जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटका दिए। ऐसे में वो प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं।
1.सत्यनारायण राजू
मुंबई इंडियंस ने एक और युवा खिलाड़ी सत्यनारायण राजू को भी सीएसके के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया था लेकिन वो इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। सत्यनारायण राजू ने सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी की जिसमें 13 रन लुटा दिए और एक भी विकेट वो नहीं ले पाए। अगले मैच में हार्दिक पांड्या का आना तय है ऐसे में सत्यनारायण राजू का पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।