RCB X Factor Players in IPL 2025 : आईपीएल 2025 का आगाज होने में केवल 10 दिन का समय ही शेष रह गया है। सभी टीमें अपना-अपना कैंप लगाकर तैयारियों में जुटी हुई हैं। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई है। आरसीबी की टीम इस बार काफी बदली-बदली सी नजर आएगी। इसकी वजह यह है कि आरसीबी के पास इस बार कई सारे जबरदस्त खिलाड़ी हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।
ऐसे में हम आपको उन तीन बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस बार आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
3.फिल साल्ट
फिल साल्ट की अगर बात करें तो वो इंग्लैंड के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान काफी शानदार खेल दिखाया था। टीम के लिए ओपन करते हुए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। फिल साल्ट इस बार आरसीबी का हिस्सा हैं और चिन्नास्वामी के मैदान में वो काफी उपयोगी टीम के लिए साबित हो सकते हैं। फिल साल्ट जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसे देखते हुए वो इस बार आरसीबी के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
2.क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। क्रुणाल पांड्या की खासियत यह है कि वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। अपनी स्पिन से वो जहां अहम मौके पर विकेट निकालने में सक्षम हैं तो वहीं बल्लेबाजी में भी जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर मैच को फिनिश कर सकते हैं।
1.विराट कोहली
विराट कोहली इस बार भी आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हर बार की तरह इस बार भी उनसे ही उम्मीद रहेगी कि वो आरसीबी को आईपीएल का टाइटल जिताएं। कोहली ना केवल टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं, बल्कि सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। विराट कोहली चाहेंगे कि अपने करियर के आखिर में आकर आरसीबी को कम से कम एक टाइटल जरूर जिताएं। वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी साबित हो सकते हैं।