तीन बार आईपीएल (IPL) ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) का प्रदर्शन इस साल सभी को हैरान कर देने वाला रहा है। टीम ने अपने 10 मुकाबलों में से मात्र 3 मैच जीते हैं और 7 मैचों में हार के साथ टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। इस सीजन की शुरुआत से ही चेन्नई की टीम के लिए दिक्कतें रही हैं। सीजन की शुरुआत से पहले ही टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। इन दोनों के ना होने पर टीम अभी तक सही संयोजन की तलाश में है।
चेन्नई के इस साल प्लेऑफ तक पहुँचने की लगभग उम्मीदें ख़त्म हो गयी हैं और अब कोई चमत्कार ही उन्हें आगे ले जा सकता है। टीम को मिली पिछली हार के बाद कप्तान धोनी ने प्लेइंग XI में युवाओं को मौका देने की बात कही थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में किन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है।
यह भी पढ़े : IPL 2020 - पावरप्ले में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले 3 गेंदबाज
अगले सीजन मेगा ऑक्शन होने की उम्मीद है और चेन्नई की टीम ऑक्शन में इस साल हुयी गलतियों को ठीक करने की कोशिश करेगी। टीम केवल तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद धोनी इस आईपीएल के बाद खेलते हुए न दिखे। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइये नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें चेन्नई को रिटेन करना चाहिए :
#3 दीपक चाहर
दीपक चाहर आईपीएल में सीएसके के लिए नई गेंद के साथ काफी कामयाब गेंदबाज रहे हैं । उन्होंने पावरप्ले में बेहद अच्छी गेंदबाजी की है और आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह उन्हें टीम इंडियन के लिए भी खेलने का मौका मिल चुका है। यह देखते हुए कि चाहर की उम्र महज 28 साल है, वह सीएसके के लिए अभी काफी समय तक खेल सकते हैं। चाहर अपने करियर में अब तक 43 विकेट ले चुके हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई को अपने इस तेज गेंदबाज को रिटेन करना चाहिए।