India vs Pakistan: रोहित शर्मा की सेना ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंद दिया। इस तरह टीम इंडिया ने मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत की तरफ से इस जीत के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रहे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने 5 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की, जबकि गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेली।
चैंपियंस ट्रॉफी में अब भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरेगी। पाकिस्तान एक मैच हार चुकी है, ऐसे में उसके ऊपर काफी दबाव होगा। वहीं, टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भी अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में हो सकता है कि भारत की प्लेइंग 11 से कुछ बदलाव देखने को मिलें।
आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों को बारे में जिनका पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारत की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।
3. केएल राहुल
केएल राहुल ने भले ही मैच में बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 41* की अहम पारी खेली, लेकिन वह कीपिंग में कमाल दिखाने में फ्लॉप साबित हुए। उनकी एक गलती का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा। राहुल ने बांग्लादेश की पारी के 23वें ओवर में तौहीद हृदय को स्टंप आउट करने का एक बेहद आसान मौका गंवा दिया था। राहुल गेंद को क्लेक्ट ही नहीं का पाए थे, जिसकी वजह से विराट कोहली भी काफी गुस्से में नजर आए थे।
तौहीद हृदय ने इस जीवदान का पूरा फायदा उठाया और शतक जड़ा। पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ टीम इंडिया को एक चुस्त विकेटकीपर की जरूरत रहेगी, ताकि इस तरह की गलती दोबारा ना हो सके। ऐसे में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। पंत तेज गति से रन बनाने में भी सक्षम हैं।
2. हर्षित राणा
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का भी दूसरे मैच में प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में हर्षित राणा शुरुवाती ओवरों में सिर्फ एक विकेट निकाल पाए थे। अगर उन्होंने शमी का साथ ठीक से निभाया था, तो शायद बांग्लादेशी टीम 100 रनों के अंदर सिमट जाती। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में राणा को बेंच पर बैठाकर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह का साथ शानदार तरीके से निभाया था।
1. कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव बांग्लादेश एक खिलाफ हुए मैच में 1 भी विकेट नहीं ले पाए। टीम और फैंस को उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी। कुलदीप ने 10 ओवरों के स्पेल में 43 रन खर्च किए थे। कुलदीप के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा कि वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।