आईपीएल (IPL) के नए सीजन की नीलामी प्रक्रिया से पहले खिलाड़ियों को रिलीज करने का सिलसिला खत्म हुआ है। कई टीमों ने अपने दिग्गजों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर नीलामी में नए खिलाड़ी को शामिल करने की योजना बनाई है। कुछ टीमों ने कम खिलाड़ी रिलीज किये हैं, तो कुछ टीमों ने ज्यादा खिलाड़ी बाहर किये हैं। सबसे ज्यादा आरसीबी ने दस खिलाड़ी रिलीज करते हुए चौंकाने वाला काम किया है। इस टीम के अलावा भी कुछ टीमों से दिग्गजों को बाहर किया गया उनमें राजस्थान से स्टीव स्मिथ और किंग्स इलेवन पंजाब से ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है।
सभी फ्रेंचाइजी आगामी नीलामी में जिस खिलाड़ी को टीम में लाना चाहेगी, उसको लेकर मंथन और तैयारियां कर रही हैं। रिलीज खिलाड़ियों की एक बार फिर से बोली लगेगी और उम्मीद होगी कि उन्हें अच्छे दामों पर खरीदा जाएगा। इन सबके बीच कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन पर शायद इस बार किसी भी टीम की तरफ से बोली नहीं लगाई जाएगी।
जिमी नीशम
पिछले आईपीएल में जिमी नीशम से खासी उम्मीदें थी लेकिन वह उन पर खरा नहीं उतर पाए। नीशम ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन में पांच मैच खेले और 19 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह खास नहीं कर पाए और महज 2 विकेट ले पाए। इस प्रदर्शन को देखते हुए शायद नीशम को इस बार कोई खरीददार नहीं मिलेगा और वह अनसोल्ड रहेंगे।
मोईन अली
इंग्लैंड का यह खिलाड़ी आरसीबी के साथ बतौर ऑल राउंडर खेल रहा था। बल्लेबाजी में निचले क्रम पर खेलने वाले मोईन अली की गेंदबाजी से आरसीबी को कोई फायदा होता हुआ नहीं दिखा। इस वाझ्स इ शायद आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर नया खिलाड़ी लाने का विचार किया है। इस स्थिति में मोईन अली को खरीदने वाला शायद नहीं मिले क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भी उनको ज्यादा कुछ करते हुए नहीं देखा गया है।
केदार जाधव
चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन साल पहले केदार जाधव को 7।8 करोड़ की राशि में खरीदा था। हालांकि इतनी बड़ी राशि के बाद भी जाधव का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा। पिछले दो सीजन में स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे रहा है। ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें रिलीज कर नया नाम टीम में शामिल करने का सोचा है। केदार जाधव को शायद इस बार कोई भी टीम नहीं खरीदेगी और वह अनसोल्ड जा सकते हैं।